Raigarh:एक नंबर प्लेट से चल रहे थे दो ट्रेलर वाहन…कोतरारोड पुलिस और साइबर सेल टीम ने किया धोखाधड़ी का पर्दाफाश

Indigo , गैंगस्टरों, CG News,Caught the accused after camping for 48 hours, used to cheat in the name of Mishi company,Youth accused of escaping and raping a minor on the pretext of marriage,Auto driver accused of robbing doctor arrested,Drugs worth Rs 2 lakh seized,Crime News, ias officer, Uttarakhand,Teacher arrested: used to molest girl students in school,कृषि विस्तार अधिकारी, गिरफ्तार, Agricultural extension officer ,arrested, 11 farmers cheated,,Allegations of kidnapping and rape of a teenager,cheating,lakhs,recruitment,cisf,recruitment,exam,,Bareilly,Police Inspector Recruitment Exam,Up Police,,One person arrested for selling Remadecivir injection, Five naxalites arrested from South Bastar,States And Union Territories Of India, Akshardham Temple Attack,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raigarh/ ट्रक, ट्रेलर जैसे भारी वाहनों की चोरी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को ऐसी चोरियों में ट्रांसपोर्ट से जुडे लोग, मोटर गैराज में काम करने वाले लोगों की संलिप्तता होने को लेकर जिले के मोटर गैराज, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में मुखबीर लगाकर तस्दीक करने का दिशा निर्देश दिया गया है । दिशा निर्देशों के पालन में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के मोटर गैराज की तस्दीक किया जा रहा है । इसी क्रम में कल 19 मार्च के दोपहर कोतरारोड़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद राठौर ने गोरखा के एक गैराज में खड़े 2 ट्रेलर वाहन पर एक ही नंबर लगा देखें । एएसआई राजेंद्र राठौर ने थाना प्रभारी कोतरारोड़ तथा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मामले की तफ्तीश में जुटे तो धोखाधड़ी के खेल में वाहन स्वामी, वाहन मिस्त्री और वाहन चालक की संलिप्तता पाये जिन पर धोखाधड़ी के अपराध पंजीबद्ध करते हुए कोतरारोड़ पुलिस और सायबर सेल की टीम तीनों आरोपियों को खेजबिन कर हिरासत में लिया गया है ।

जानकारी के मुताबिक कल कोतरारोड़ पेट्रोलिंग के स्टाफ राधे किशन गैरेज गोरखा में एक खडी ट्रेलर वाहन के ट्राली पीछे में नंबर प्लेट पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा हुआ देखे जिसके सामने बम्फर में प्लेट नही लगा है । उसी के बगल में खड़ी दूसरे ट्रेलर वाहन के सामने बम्फर पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा हुआ है । एक ट्रेलर का इंजन और चेचिस नंबर रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी 13 एलए 6555 से मिलान हुआ तथा एक वाहन का इंजन और चेचिस अस्पष्ट है ।

COVID-19: कोरोना से दहशत में दुनिया! अब इस देश ने भी चीन से आने वालों के लिए सख्त किए नियम
READ

मौके पर मौजूद वाहन चालक राम कुमार दहायत, नंबर प्लेट बदली करने वाले गैरेज में उपस्थित मिस्त्री राधाकृष्ण धाकड से पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज व जानकारी प्रस्तुत नहीं किये । आरोपियों के द्वारा अन्य व्यक्तियों से मिलकर दो ट्रेलर वाहनों में एक ही नंबर प्लेट लगाकर असली के रूप मे उपयोग में लाने के लिए छल के प्रयोजन से कपटपूर्वक कूट रचना कारित करना पाये जाने से आरोपियों पर अप.क्र. 168/2023 धारा 420,468,471,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सायबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस द्वारा वाहन मालिक, वाहन मिस्त्री और वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है ।

आरोपी वाहन चालक से राधाकृष्ण गैराज में खड़ी 14 चक्का ट्रेलर वाहन सीजी 13 एलए 6555 मय ट्राली एवं मिस्त्री राधाकृष्ण धाकड से बिना ट्राली ट्रेलर वाहन 06 चक्का सीजी 13 एलए 6555 जप्त किया गया है । कोतरारोड़ पुलिस और सायबर सेल की टीम चोरी वाहनों के भी इस प्रकार के उपयोग में लाये जाने की ओर जांच विवेचना किया जा रहा है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा, डीएसपी(IUCAW) निकिता तिवारी के मार्गदर्शन पर धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र राठौर के साथ कोतरारोड़ एवं साइबर सेल की अहम भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपी-

(1) राधाकृष्ण धाकड़ पिता मदनलाल धाकड़ उम्र 34 साल निवासी माताजी खेड़ा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) हाल मुकाम गोरखा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

(2) राजकुमार दहायत पिता गंगाराम उम्र 34 साल निवासी नारायणपुर थाना रामनगर जिला सतना (मध्य प्रदेश) हाल मुकाम गोरखा थाना कोतरारोड जिला रायगढ़

पुलिस कप्तान ने उठाया बड़ा कदम.. पेश किया शानदार मिसाल..लाकडाउन में पुलिस बस से यात्रियों को भेजा घर
READ

(3) रमेश बिश्नोई पिता स्वर्गीय प्रेम चंद बिश्नोई उम्र 40 साल निवासी तलवंडी बादशाहपुर थाना हिसार जिला हिसार (हरियाणा) हाल मुकाम कृष्णा विहार कॉलोनी थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़