Railway मेंटनेंस:रायपुर-नागपुर लाइन की ये गाडियाँ 3 से 7 जनवरी तक रहेंगी प्रभावित

Shri Mi
3 Min Read
Indain Railway, Special Trains, Festival Month, Passengers, Indian Railways Irctcspecial, Trains,बिलासपुर –दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के इतवारी स्टेशनका यार्ड आधुनिकीकरण का कार्य वं इतवारी-छिदवाडा सेक्शन के जोडने का कार्य के लिए नाॅन इंटरलोंकिंग कार्य किया जायेगा। इस दौरान 03 जनवरी को रात्रि 00.00 बजे से 03.00 बजे तक एवं 03 जनवरी को सुबह 08.00 बजे से  07 जनवरी तक अर्थात 96 घंटे तक नाॅन इंटरलोंकिंग का कार्य जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर देर से रवाना की जाएगी, जिनमे इंटरसिटी एवं ािवनाथ एक्सप्रेस पांच दिन तक नागपुर तक चलेगी,03 से 07 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी के स्थान पर नागपुर तक जायेगी एवं  03 से 07 जनवरी, तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस इतवारी के स्थान पर नागपुर स्टेान से ही रवाना होगी।
 03 से 07 जनवरी तक गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस इतवारी के स्थान पर नागपुर स्टेान से चलेगी एवं दिनांक 04 से 08 जनवरी तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी के स्थान पर नागपुर स्टेान से रवाना होगी।
गंतव्य के पहले समाप्त होने वाली गाडियों मे,
3 से 7 जनवरी तक 68751 रामटेक-ईतवारी मेमू को कांमटी स्टेान ही समाप्त  कर कांमटी से ही 68752 इतवारी-रामटेक मेमू बनकर रवाना की जायेगी।
3 से 7 जनवरी तक 68753 रामटेक-ईतवारी मेमू को कांमटी स्टेान में  समाप्त  कर कांमटी से ही 68716 इतवारी-रामटेक मेमू बनकर रवाना की जायेगी।
3 से 7 जनवरी तक 68715 गोंदियां-ईतवारी मेमू को कांमटी स्टेान में  समाप्त कर कांमटी से ही 68754 इतवारी-रामटेक मेमू बनकर रवाना की जायेगी।
3 से 7 जनवरी तक  68713 गोंदिया-ईतवारी मेमू को कांमटी स्टेान में  समाप्त करं कांमटी से ही 68714 इतवारी-गोंदिया मेमू बनकर रवाना की जायेगी।
3 से 7 जनवरी  तक 68743 गोंदिया-ईतवारी मेमू को कांमटी स्टेान में  समाप्त करं कांमटी से ही 68744 इतवारी-गोंदिया मेमू बनकर रवाना की जायेगी।
2 से 6 जनवरी तक टाटानगर से चलने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को दुर्ग में ही समाप्त होगी, ं दिनांक 4 से 8 जनवरी तक इतवारी के स्थान पर दुर्ग से ही 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बनकर चलेगी एवं 3 से 7 जनवरी तक इतवारी से चलने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर दुर्ग एवं इतवारी के बीच रदद रहेगी।
3 से 7 जनवरी  तक 58816 तिरोडी-ईतवारी पैसेंजर को तुमसर रोड पर  ही समाप्त की जायेगी एवं तुमसर रोड से ही 58815 इतवारी-तिरोडी रोड पैसेंजर  बनकर रवाना होगी। 3 से 7 जनवरी तक रायपुर से चलने वाली 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर को तुमसररोड में ही समाप्त होगी, 4 से 8 जनवरी तक इतवारी के स्थान तुमसररोड स्टेान से ही 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर बनकर चलेगी एवं  3 से 7 जनवरी तक इतवारी से चलने वाली 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर तुमसररोड एवं इतवारी के बीच रदद रहेगी।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close