Railway में नौकरी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन,रोकी ट्रेनें, ठप पड़ा यातायात

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली-रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच छात्रों ने पटरियों पर कब्जा जमा लिया है।एक केंद्रीय रेलवे अधिकारी के अनुसार आज माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच छात्रों के प्रदर्शन की वजह से रेलवे यातायात ठप है जिस कारण लाखों यात्रियों को परेशानी हो रही है।बताया जा रहा है कि यह प्रतियोगी छात्र सालों तक काम कर चुके हैं लेकिन इन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है।इन प्रतियोगी छात्रों ने सुबह 7 बजे रेल ट्रैक को जाम कर दिया, जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच चलने वाली लोकल और एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई है।
[wds id=”14″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऑफिस टाइम और सीएसटी-माटुंगा की लाइन पर ज्यादा ट्रैफिक होने से लोगों को भी परेशानी हो रही है। लोकल ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी के ट्रेनें भी प्रदर्शन के चलते लेट हो रही हैं।हालांकि छात्रों को रेल की पटरियों से हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को कंट्रोल में लाने के मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो छात्रों ने इसके जवाब में ट्रेनों पर पर पत्थर फेंके। हालांकि पुलिस बाद में छात्रों को हटाने में सफल रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close