Railway Vacancy 2021: रेल मंत्रालय की RITES कंपनी में नौकरी पाने का मौका, जल्द करें आवेदन

Shri Mi
3 Min Read

Railway Vacancy 2021: रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस की ओर से अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 146 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सरकारी नौकरी के लिए यह बेहद शानदार मौका है.‌ इस नोटिफिकेशन के अनुसार रेल मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी में नौकरी दी जाएगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

अप्रेंटिसशिप के लिए जारी नोटिफिकेशन में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि की ओर से आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए 12 मई 2021 तक का समय दिया गया आवेदन की आखिरी तारीख करीब आ चुकी है ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं वह जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर ले. आवेदन फॉर्म में कोई गलती पाए जाने पर एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी इसलिए आवेदन करने से पहले पूरी जांच जरूर करें.

कौन कर सकता है आवेदन?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में 4 साल की डिग्री होनी जरूरी है. हालांकि नॉन इंजीनियरिंग पोस्ट के लिए बीए बीसीए और बीकॉम पास कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट के पास 3 साल के इंजीनियर डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियमों के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां

  • इंजीनियरिंग डिग्री- 76
  • नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट- 20
  • इंजीनियरिंग डिप्लोमा- 15
  • आईटीआई पास- 35

कैसे होगा सेलेक्शन?

नोटिफिकेशन में यह बताया गया है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन मांगे गए क्वालिफिकेशन के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को ही अप्रेंटिस के पद पर सेलेक्ट किया जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close