40 घंटे से लगातार बारिश, उफनाई नदियां, खोले गए बांधों के गेट, स्कूल बंद

Shri Mi
4 Min Read

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश (MP Rains) से हालात बिगड़ गए हैं। 27 जिलों में हाल बेहाल है, जन-जीवन ठहर सा गया है। लगातार बारिश से नर्मदा, चंबल, बेतवा और शिप्रा समेत तमाम छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं। आलम ये है कि सड़कों पर पानी भरा है, पुल-पुलिया डूब गईं है। ऐसे में भोपाल (Bhopal Rains) जिले में मंगलवार 23 अगस्त की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर (collectors) ने आदेश भी जारी कर दिया है। वहीं लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि बाढ़ प्रभावित तथा जलभराव वाले संभावित निचले स्थानों से सुरक्षित ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की है। जिले में लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते कलेक्टर ने मंगलवार 23 अगस्त 2022 को जिले के सभी प्ले स्कूल से 12वीं तक के समस्त शासकीय,अशासकीय, CBSE, तथा केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण जिन पुल, रपटों के ऊपर से पानी बह रहा हो, उन्हें पार नहीं करें। आवश्यक होने पर आवागमन के लिए सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें।

भारी बारिश के कारण राजधानी भोपाल के 2 गांव टापू बन गए। दरअसल बैरसिया में हिंगोली और जनकपुरी गांव से टापू में तब्दील हो गए हैं। इन गांव में पानी भरने से लोगों को ऊंचाई पर भेजने का कार्य जारी है। 300 लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 10 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

सुखतवा नदी के उफान पर आने से ओबेदुल्लागंज बैतूल नेशनल हाईवे सोमवार सुबह 4:00 बजे से बंद कर दिया गया है। इससे पहले गृह अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने कहा कि भोपाल के केरवा के आठ के आठ, कलियासोत के 13, विदिशा के 10, अशोकनगर के राजघाट के 18 में से 16 गेट खोले गए हैं। जबकि नर्मदा बेसिन के बरगी डैम के 21 में से 17, बरना डैम के छह, तवा डैम के 13, इंदिरा सागर बांध के 12 और ओमकारेश्वर डैम के 18 गेट खोले गए हैं।

राजधानी में पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही रविवार 8:30 बजे से शुरू हुई बारिश से अब तक 200 से ज्यादा इलाकों में पानी घुस गया है। 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है। वही बारिश की वजह से नर्मदा शिप्रा बेतवा शिवना कालीसिंध पार्वती और अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भोपाल में कलियासोत नदी ने हालत खराब कर दी है। इलाकों में पानी भरने की वजह से कलियासोत कोलार, केरवा और भदभदा डैम भी ओवरफ्लो हो गए। जिसके कारण मंगलवार को ही सारे गेट खोल दिए गए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close