लिंगियाडीह को भी अक्षर सम्मान, 15 को जावड़ेकर के हाथों सात ग्रामपंचायतों का होगा सम्मान

Chief Editor
3 Min Read

prakash-javadekar_60रायपुर ।  केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में राजधानी रायपुर में शुक्रवार 15 सितम्बर को आयोजित समारोह में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए छत्तीसगढ़ के दो जिलों, तीन विकासखण्डों और सात ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान से नवाजा जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान समारोह और अक्षर सम्मेलन का आयोजन सवेरे ग्यारह बजे यहां बूढ़ातालाब (विवेकानंद सरोवर) के सामने इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के दो जिलों-रायपुर और बलरामपुर सहित तीन विकासखण्डों-लखनपुर (जिला सरगुजा), छुईखदान (जिला-राजनांदगांव) और बस्तर (जिला बस्तर) तथा सात ग्राम पंचायतों-खैरझिटी (जिला कबीरधाम), सुखरीडबरी (जिला महासमुंद), मनिकोटा (जिला-सुकमा), तिलकेजा (जिला-कोरबा), लिगियाडीह (जिला-बिलासपुर), छोटे कलुआ (जिला-कोरिया), और भकुर्रा (जिला-रायगढ़) को सम्मानित किया जाएगा। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा को भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री अक्षर सम्मान प्रदान किया जाएगा। संबंधित जिलों के पंचायत प्रतिनिधि मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री के हाथों यह सम्मान ग्रहण करेंगे।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक  मयंक वरवड़े ने बताया कि समारोह में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत अक्षर सम्मान प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों की लोक शिक्षा समितियों के प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में रायपुर के लोकसभा सांसद  रमेश बैस, प्रदेश के स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री  केदार कश्यप, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े, विधायक और पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष  देवजी भाई अटेल, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर  प्रमोद दुबे, अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती शारदा देवी वर्मा, रायपुर (ग्रामीण) के विधायक सत्यनारायण शर्मा तथा रायपुर (उत्तर) के विधायक  श्रीचंद सुंदरानी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य के दो जिलों-जशपुर और दंतेवाड़ा और दो ग्राम पंचायतों टेमरी (जिला रायपुर) तथा करमाहा (जिला सरगुजा) को पिछले सप्ताह 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में उपराष्ट्रपतिएम. वेंकैया नायडू के हाथों अक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इन दोनेां जिलों और दोनों ग्राम पंचायतों को भी रायपुर में 15 सितम्बर को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

 

close