राज्योत्सव में शामिल होंगे न्यायधानी के बच्चे…पेश करेंगे बिलासपुर की पहचान…

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

mantralay_rprबिलासपुर— राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी में एक से पांच नवम्बर के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन्द्रावती से जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक दिन प्रदेश के पांच संभागों का शाम को कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों के जिला शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार संभागीय जिला शिक्षा अधिकारी राज्योत्सव कार्यक्रम के नोडल होंगे। नोडल अधिकारी संबधित संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों का कार्यक्रम समन्वय करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण के लिए दल भी बनाएंगे।

                   मंत्रालय ने आदेश में बताया है कि पूरे कार्यक्रम के नो़डल अधिकारी जिला शिक्षाधिकारी रायपुर ए.एन.बंजारा होंगे। संभाग के सभी दल बंजारा को रिपोर्ट देंगे। निर्धारित तारीख को संभाग का दल मेला स्थल रायपुर में दल नायक,शिक्षक के साथ कार्यक्रम पेश करने मौजूद रहेंगे। इस दौरान दल के विद्यार्थियों के ठहरने और आवास की सुविधा शासन स्तर पर किया जाएगा।

close