CG News – ससुराल वालों से तंग आकर महिला ने की ख़ुदकुशी का प्रयास, वक्त रहते पहुंची पुलिस ने गले से फंदा काटकर बचाई जान

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। अक्सर कहा जाता है की पुलिस घटना घटने या क्राइम होने बाद ही आती है। और तो और यह भी आरोप लगाया जाता है किसी भी मामले में घुस लेती है या घटना स्थल पर पहुंचने में लेट लतीफी करती है। लेकिन राजधानी रायपुर के एक आरक्षक इन सब बातों को गलत साबित कर दिखाया है। डायल 112 में किसी ने सूचना दिया कि एक महिला फंसी लगाकर ख़ुदकुशी करने वाली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूचना मिलने पर तत्काल डायल 112 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक भारतेंदु साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचा लिया। जवान की इस तेज तरार और घटना स्थल पर जल्दी पहुंचने से एक नन्हें बच्चे के सिर मां का साया उजड़ते-उजड़ते बच गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों के इस काम को सराहा, उन्हें शाबाशी दी।

दरअसल यह पूरा मामला शहर के टाटीबंध इलाके का है। दोपहर के वक्त आमानाका इलाके में गश्त कर रहे डायल 112 पेट्रोलिंग टीम के जवानों को सुसाइड के प्रयास और विवाद की खबर लगी। जवान भारतेंदु साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल ने मौके पर पहुंचकर महिला को बचा लिया।भारत माता स्कूल के पीछे टाटीबंध एमआइजी 883 मकान में रहने वाली महिला ने सुसाइड का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक सुसराल वालों, पति से विवाद से तंग आकर महिला ने ये कदम उठाया था। महिला ने छोटे बच्चे की कुर्सी को बेड पर रखकर पंखे से फंदा बांधा था। पुलिस जवानों के पहुंचने के बाद भी वो मरने का प्रयास करती रही। जवानों ने दुपट्टा काटकर महिला काे नीचे उतारा और इसे बचाया गया।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close