Rajani Patil Suspended: राज्यसभा की कार्यवाही को कैमरे में कैद कर रही थीं कांग्रेस सांसद, हो गईं सस्पेंड

Congress MP Rajani Patil Suspended: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को संसद की कार्यवाही के दौरान वीडियो बनाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई है। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सांसद के इस कदम पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शेष बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
Rajani Patil Suspended- राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा कि कल यानी गुरुवार को ट्विटर पर सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो का प्रसार किया गया था। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए हमने इस पर वह किया जो जरूरी था। सभापति ने कहा कि हमने पाया कि कांग्रेस सासंद रजनी पाटिल को इसमें संलिप्त पाया गया, जिसके बाद उन्हें बाकी बजट सत्र के के निलंबित कर दिया गया। पाटिल ने सदन के अंदर से एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें विपक्षी सांसदों को धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार की प्रतिक्रिया का विरोध करते हुए देखा गया था।
धनखड़ ने कहा कि विशेषाधिकार समिति मामले की जांच करेगी और पाटिल तब तक निलंबित रहेंगी, जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपती है, उन्होंने कहा कि संसद की पवित्रता बनाए रखने के लिए मामले को किसी बाहरी एजेंसी को नहीं सौंपा जाएगा।उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच विशेषाधिकार समिति द्वारा की जाएगी और इस अगस्त में सदन में विचार के लिए विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ मिलने तक, पाटिल को मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के राज्यसभा से निलंबन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब उपराष्ट्रपति सदन में आदेश दे रहे थे तब भी उन पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के एक नेता ने आक्रामक रूप दिखाया। आज जो आदेश उपराष्ट्रपति ने दिया वे संकेत है कि सदन की गरीमा राष्ट्र की गरिमा है।
रजनी पाटिल के राज्यसभा में कार्यवाही का वीडियो बनाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सदन में एक दुर्भाग्यपूर्ण वाक्या हुआ। सदन के अंदर की कार्यवाही को मोबाइल से शूट किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला। हम चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष इस मामले पर माफी मांगें।
बीजेपी सांसद जीबीएल नरसिम्हा राव ने भी राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए रूल 256 के तहत कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सदन का वीडियो बनाकर इसको पोस्ट किया। लिहाजा पाटिल को सदन के बाकी बचे दिनों के लिए सस्पेंड किया जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहले जांच करवाएं, अगर कोई गिल्टी है तब उसको खिलाफ कार्यवाई कर सकते हैं, उसको चेतावनी भी देकर छोड़ सकते हैं. सरकार के दबाव में कोई फैसला नहीं होना चाहिए।