Rajasthan:कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे 17 श्रद्धालु चंबल नदी में डूबे, 3 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan के करौली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां शनिवार को करौली के मंडरायल इलाके में कैला देवी के दर्शन के लिए जा रहे 17 श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए। रेस्क्यू टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, 3 लोगों के शव बरामद किए गए है। फिलहाल एनडीआरएफ समेत अन्य दल और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखने-चिल्लाने लगे, मदद की गुहार लगाने लगे।

.

वहीं, इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के 17 लोगों का जत्था कैला देवी की पदयात्रा के लिए जा रहा था, इसके लिए ही चंबल के रोधई घाट पर पदयात्रियों का जत्था पानी में से होकर निकलने लगा। इसी बीच अचानक पानी के तेज बहाव और पैर फिसलने के कारण सभी पदयात्री चंबल नदी में बह गए।

रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान किया शुरू

लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंची। इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई, रेस्क्यू टीम फौरन मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोगों का बचाव अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने अब तक कुल 10 लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, टीम को 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है, टीम अन्य बाकी लोगों की तलाश कर रही है।

बता दें कि हर साल करौली स्थित प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र से पहले लक्खी मेला लगता है। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या पैदल यात्रियों की भी होती है। वहीं, इस साल लक्खी मेला 19 मार्च रविवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए ही श्रद्धालु अभी से कैला देवी मंदिर पहुंचने लगे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close