Google search engine

Rajasthan- मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति 4 निजी महाविद्यालय होंगे राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित

Rajasthan, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , Green Energy Production, Rajasthan News, Seva Preraks, विधानसभा आम चुनाव 2023, राजस्थान रोडवेज , इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना, विधानसभा आम चुनाव—2023,मिशन 2030, Rajasthan, Assembly Election, Rajasthan News, BJP,Rajasthan News,प्रभारी सचिव,
Rajasthan/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 4 निजी महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालयों में परिवर्तित किए जाने की मंजूरी दी है। इन महाविद्यालयों में हनुमानगढ़ जिले के मीरा कन्या महाविद्यालय, संगरिया एवं ग्रामीण कन्या महाविद्यालय, भादरा शामिल है।

Join WhatsApp Group Join Now

इसके अतिरिक्त श्रीगंगानगर जिले के शहीद भगत सिंह महाविद्यालय, रायसिंहनगर एवं ज्ञान ज्योति महाविद्यालय, श्रीकरणपुर को भी राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा। 

श्री गहलोत ने उक्त चारों महाविद्यालयों में कार्यरत अर्हताधारी कार्मिकों को राजस्थान कॉलेज एजुकेशन सोसायटी के नियमों के तहत राजकीय सेवा में लिए जाने की भी सहमति दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी गई है। 

close
Share to...