Rajasthan News: जाट महाकुंभ में फिर उठी जाट सीएम की मांग

Shri Mi
13 Min Read

Rajasthan News/ जयपुर। जाट समाज की कौमी एकता और सामाजिक कुरितियों को मिटाने के लिए विद्याधर नगर स्टेडियम में जाट महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह मौजूद रहे। इसके साथ ही जाट महाकुंभ में जाट समाज के सांसद, विधायक, मंत्री शामिल हुए। जाट महाकुंभ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक मंच पर नजर आए। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में मंत्री विश्वेंद्र सिंह, रामलाल जाट, हेमाराम चौधरी, बृजेंद्र ओला, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद सुमेधानंद, विधायक आलोक बेनीवाल, मंजीत धर्मपाल, रीटा चौधरी, कृष्णा पूनिया, नरेंद्र बुढ़ानिया, रूपाराम मुरावतिया, राज्य मंत्री रामेश्वर डूडी, सांसद दुष्यंत सिंह, जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, संरक्षक विजय पूनिया, युवा जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ढेवा, कार्यक्रम आयोजन समिति सदस्य सुरेश चौधरी सहित अन्य मंच पर मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जाट सीएम की उठी मांग

Rajasthan News-बार फिर जाट सीएम की मांग उठी, नेताओं ने मंच से जाट सीएम बनाने की बात कही। उन्होंने कहा है कि हमें नंबर दो नहीं मुख्यमंत्री की सीट चाहिए। रामेश्वर डूडी, विजय पूनिया ने जाट सीएम बनाने की मांग दोहराई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें एकजुटता का संकल्प लेना चाहिए।

राकेश टिकैत ने कहा- एक बार आंदोलन के लिए रहो तैयार

जाट महाकुंभ में बोले राकेश टिकैत, किसानों को एक ओर आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ेगा, 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद हो जाएंगे, ये पॉलिसी आ गई, हमें एक बार और आंदोलन करना पड़ेगा, हमें ट्रैक्टरों को टैंकर बनाना पड़ेगा। हम 23 साल पहले भी यहां आए थे। आज फिर वापस आए हैं। आज समाज को एक जुट रहने की आवश्यकता है।

पूर्व सीएम राजे का संदेश

Rajasthan News-जाट महाकुंभ में पहुंचा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का संदेश, रिटायर्ड कर्नल ने पढ़ा मैसेज, दुष्यंत सिंह लेकर पहुंचे संदेश, कहा- सबको राम राम, सबको प्रणाम, वीर तेजाजी, धन्ना भगत, महाराजा सूरजमल का स्मरण करते हुए इस जाट महाकुंभ में पधारे सभी लोगों को प्रणाम करती हूं, सभी आयोजकों को आभार व्यक्त करती हूं, आपने समाज को एक जाजम पर लाने का काम किया है, आपने मुझे निमंत्रित किया, इसके लिए में ह्दय से आभारी, मेरे प्रतिनिधि के रूप में सांसद दुष्यंत सिंह जी को आपके दर्शन के लिए भेज रही हूं, आप इन्हें आशीर्वाद देते रहे, महाकुंभ के लिए ईश्वर से आकपो बहुत बहुत शुभकामनाएं

डोटासरा बोले- कोई ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे समाज पर कलंक लगे

जयपुर में जाट महाकुंभ, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, में मेरे किसी भी कार्य से समाज का नाम नीचा नहीं होने दूंगा, ये संकल्प में भी लेता हूं, यह आप भी लेकर चलें, जो जिस ओहदे के ऊपर बैठा है, अगर समाज के किसी भी व्यक्ति का सही काम है, उस को करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए, हमारा समाज किसान समाज कहलाता है, उसमें सभी लोग जुड़े हुए हैं, इसमें सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए, आप अपने समाज के अलावा दूसरे समाज का दोस्त बनाना चाहिए, जिससे समाज के अलावा भी आपके काम होते रहेंगे, आपको अपने समाज के अलावा दूसरे समाज के लोगों को भी साथ लेकर आगे बढ़ना चाहिए, सभी जाति संप्रदाय के लोगों को साथ लेकर उनके समाज के लोगों के भी इतने काम करने चाहिए जितने अपने लिए कर रहे हैं, मैं अपनी पार्टी से भी पहले अपने समाज का हूं, मुझे इतनी हेसियत है वो समाज की वजह से है, डोटासरा ने कहा – दो बातों का विशेष ध्यान रखो, दूसरे समाज के खिलाफ एक बुरा शब्द नहीं निकले, अगर हम किसी की मदद कर रहे हैं तो हम हल्ला कर रहे देते हैं, जिससे दुश्मन सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए मदद करनी है तो हल्ला करने की जरूरत नहीं है

पूनिया बोले- जाट लड़ाका कौम

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, ये खुशी तब दोगुनी होती है, जब हमारी बेटियां फाइटर प्लेन उड़ाती हैं, हमारे यहां कहा जाता है एक बेटी पढ़ती है दो घरों को रोशन करती है, यह बात आज किसान कौम ने सिद्ध की है, में 2019 में लंदन गया, में पहली बार लंदन गया था, मुझे घबराहट भी थी, उन्होंने मुझे गुलदस्ता दिया, मैंने पूछा कौन हो, उन्होंने कहा में झुंझुनूं जिले से हूं, अंग्रेजी इतिहासकर जेम्स टॉड ने लिखा, हिंदुस्तान की धरती पर एक ऐसी कौम है, जो लड़ाका है, मैं कहना चाहता हूं इस किसान कौम का सिपाही सीमा पर रक्षा करने का काम करता है, कौन भूल सकता है महाराणा रणजीत सिंह के जज्बे को, कौन भूल सकता है महाराजा सूरजमल के संकल्प को, कौन भूल सकता है भगत सिंह की शहादत को, आज तो संयुक्त राष्ट्र ने भी मोटे अनाज का ऐलान कर दिया, आज कौन है जो मोटा अनाज पैदा करने वाला, मोटा खाने वाला, मोटा बोलने वाला वह जाट ही है

हेमाराम चौधरी बोले- मंत्री के पास कितने अधिकार

जयपुर में जाट समाज का महाकुंभ, मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा समाज सवाल पूछता है लेकिन यह भी सवाल है कि मंत्री के हाथ में कितने अधिकार हैं, ये मंत्री जानता है सार्वजनिक तौर पर ये बात कहने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन पिछली बार जब मैं राजस्व मंत्री था कोई भी समाज हो सबको ज़मीन देने का काम किया था

किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा- ढाई लाख जाटों का कत्ल किया गया

जाट महाकुंभ में बोले युद्धवीर सिंह, जाट ने ढोंग और पाखंड का विश्वास किया, एक समय था जब जाट ने बौद्ध धर्म अपनाया, क्योंकि वह पाखंड से दूर थे, एक समय ओर आया था जब सातवीं शताब्दी में ढाई लाख जाटों का कत्ल किया गया था, माउंटआबू में एक यज्ञ हुआ, उस यज्ञ में जाति विशेष के लोगों ने एक नई जाति को जन्म दिया, 1300 साल हमारे बुजुर्गों ने वो गुलामी सहन की, आज से 100 साल पहले हमारी क्या स्थिति थी, ऑल इंडिया जाट महासभा का गठन होने के बाद लड़ाई लड़ी और तय हुआ कि अब ज़ल्म सहन नहीं करेंगे, जाट महाकुंभ में बोले युद्धवीर सिंह, बच्चों को जाट बनाओ, हम अन्याय से लड़ते हैं, हमको काम करने की आवश्यकता है, सुबह एक विधायक कह रहे थे, जब नियमानुसार होगा तो काम हो जाएगा, अरे नियम तोड़ दो, जो कमजोर होते हैं वो नियम बताते हैं, वहां क्यों भेजे आपको, मुझे देश की क्रीम थी उसके साथ रहने और सीखने का मौका मिला, हमने आपको चुनकर भेज दिया, अब नियमों का बहाना मत बनाओ, हमने 13 महीने दिल्ली में आंदोलन चलाया, हमने घेराबंदी कर ली, दिल्ली जयपुर हाईवे बंद हो गया, जब इस हाईवे का मोर्चा कोई संभालने के लिए तैयार नहीं हुए तो हमने कहा कोई नहीं इसे जाट महासभा देखेगी, फिर राजाराम मील ने यहां मोर्चा संभाला, 13 महीने बैठे रहे, हम लड़े और जीते

महेंद्र चौधरी बोले- मेरा सपना था जाट यूनिवर्सिटी प्रेसीडेट बने

जयपुर में जाट महाकुंभ, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा, 1985 में जयपुर आया, तब मेरा राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन नहीं हुआ, प्राइवेट कॉलेज में पढ़ना पड़ा, एलबीएस और लॉ कॉलेज का प्रेसीडेंट नहीं बन पाया, मेरे मन में थी जब कहीं जाट अध्यक्ष नहीं बन पाया, वहां में अध्यक्ष बनूंगा, तब में सबसे पहला राजस्थान यूनिवर्सिटी में जाट प्रेसीडेंट बना, उस समय राजाराम मील, विजय पूनिया, ताराचंद सिगड़ इन्होंने घर घर जाकर वोट मांगे, इनकी बदौलत में प्रेसीडेंट बना, तब ही मैंने कह दिया था गांव से आने वाले छात्र को एडमिशन में परेशानी नहीं होगी

जाट महाकुंभ में बोले मंत्री विश्वेंद्र सिंह

पहले में भी अखिल भारतीय जाट महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहा, समाज में कुरीतियां मिटाने के लिए काम किया, मैं पहला ऐसा सांसद था, जिसने सबसे कम उम्र में सांसद पद से इस्तीफा दिया, अभी भी समाज में दहेज, मृत्यु भोज जैसी कुरितियां कायम, हरियाणा ने इन कुरीतियों पर ध्यान दिया, लेकिन प्रदेश में अभी भी मृत्युभोज जैसी परंपरा चल रही, समाज, बिरादरी के कार्यक्रम में आने में मुझे कोई परहेज नहीं, भरतपुर, धौलपुर के जाटों को अभी भी सेंटर में आरक्षण नहीं, उन्होंने कहा जाट को मारे जाट या जाट को मारे करतार, करतार को ही मारने दो आप एक रहो

रणवीर पहलवान बोले- सरकार मांगें मान लें वरना…

जाट महाकुंभ में बोले पूर्व विधायक रणवीर पहलवान, कहा- आजादी में जाट समाज ने काफी योगदान दिया, हर क्षेत्र में जाटों ने योगदान दिया, लेकिन आज जाट जेलों में योगदान देने लग गए, उसको रोको, हमारे समाज के युवा यूनिवर्सिटी में लड़ लिए, विजय पूनिया ने उनका समझौता करवाया, कल एक मंत्री का बयान आता है सरकार में मेरी चलती नहीं है, कहा- जब सरकार में चलती नहीं है तो सरकार को फैल करो, फिर काहे के लिए लोग सरकार में जाते हैं, ये नेता पार्टियों के नहीं समाज के हैं, हम तो अपेक्षा करते हैं कि हमारे नेता दूसरे समाज के लोगों के ज्यादा काम करें, हम कोई ऐसा गलत काम उनसे नहीं करवाएंगे जिससे समाज का नाम नीचा हो, अगर मंत्रालय आपके पास है तो आप समाज से ज्यादा दूसरे समाज का काम करो, लेकिन यह मत कहो कि मेरी चलती नहीं है, जाट समाज को वाजपेयी ने आरक्षण देने का काम किया, आज वह यहां नहीं है, लेकिन हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि, जिस शांति से आप आए हो उसी शांति से वापस जाना, उन्होंने कहा कि हमारी मांगें है उनको सरकार मान लें, अगर सरकार मांगें नहीं माने तो उसे मनाना भी आता है

रामेश्वर डूडी ने कहा- सीएम जाट हो

जाट महाकुंभ में बोले रामेश्वर डूडी, आज भी हमारी मांग है आने वाला सीएम जाट हो, हमें नंबर दो नहीं मुख्यमंत्री की सीट चाहिए, इस दौरान उन्होंने कहा कि रणथंम्भोर का किला फेमस है, रणमल महाराज ने बनाया जो आज विश्व प्रसिद्ध, उन्होंने एक रण थंब लगाया, मैं कहना चाहता हूं आज समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही, में कहना चाहता हूं आप सब आए हुए हो आपको प्रण लेना है आने वाले समय में युवा नशा मुक्ति का प्रण लें

कैलाश चौधरी ने कहा- मुझे गर्व है कि में जाट हूं

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, में सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, मुझे गर्व है कि में जाट हूं, में किसान भी हूं, मुझे गर्व है कि में हिंदू हूं, मुझे गर्व है कि में भारतीय हूं, जब देश पर आवश्यकता पड़ी तो बलिदान देने का काम किसान कौम ने किया। समाज की प्रतिष्ठा है उसे आगे तक बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है।जाट महाकुंभ में नरेना पीठाधीश्वर गोपाल दास महाराज ने जाट समाज के लोगों को सामाजिक कुरितियों से दूर रहने का संकल्प दिलाया, उन्होंने कौम के युवाओं के शैक्षणिक कार्यों के लिए एकजुटता का मैसेज दिया। कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर अजय हुड्डा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। मंच संचालन हरिराम किंवाड़ा ने किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close