RAJASTHAN NEWS: RPSC ने सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा) भर्ती की काउंसलिंग तिथि जारी की

Shri Mi
2 Min Read
RAJASTHAN NEWS / जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के 15 विषयों के पदों की काउंसलिंग तिथि जारी कर दी है।निर्धारित कार्यक्रमानुसार 8 मार्च को फार्माकोलाॅजी, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन, पेडियाट्रिक्स कार्डियोलाॅजी, पेडियाट्रिक्स गेस्ट्रोएंट्रोलाॅजी, पेडियाट्रिक्स न्यूरोलाॅजी, पेडियाट्रिक्स पल्मोनरी, पेडियाट्रिक्स नैफ्रोलाॅजी में सहायक आचार्य पद भर्ती की काउसंलिंग होेगी।
9 मार्च को कार्डियों वेस्क्यूलर एंड थोरेसिक सर्जरी, नेफ्रोलाॅजी, पेडियाट्रिक्स सर्जरी, क्लीनिकल इम्यूनोलाॅजी एंड रूमेटोलाॅजी, सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलाॅजी, 10 मार्च को मेडिकल ऑन्कोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलाॅजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विषयों के पदों की काउंसलिंग होगी।संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन 15 विषयों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से आयोग कार्यालय में की जाएगी। आवेदकों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थी 2 मार्च 2023 से आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन-पत्र, काउंसलिंग लेटर, निर्धारित प्रपत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए पृथक से कोई बुलावा पत्र जारी नहीं किया जायेगा। विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर सम्बन्धित शैक्षणिक (रिसर्च पेपर सहित), प्रशैक्षणिक, जाति, मूल-निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित दिनांक को प्रातः साढे 9 बजे आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस दौरान राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना भी करनी होगी।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close