Rajasthan Politics: Congress चीफ मल्लिकार्जुन खरगे से मिले सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट से मतभेद पर अब दिया ये बयान

Shri Mi
3 Min Read

Rajasthan Politics।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने शनिवार (18 मार्च) को दिल्ली में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद उन्होंने सचिन पायलट से मतभेदों को लेकर बड़ा बयान दिया. अशोक गहलोत ने कहा कि कोई मतभेद नहीं है. हमारी पार्टी में छोटे-छोटे मतभेद होते रहते हैं, हर राज्य में सभी पार्टियों के साथ ऐसा होता है, लेकिन हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी में कोई बहस का विषय रहता ही नहीं है. हम सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं, जीतते हैं फिर हाईकमान जो फैसला लेती है वो हमें मंजूर होता है. हमारी पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. दरअसल, राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीएम गहलोत (Ashok Gehlot)के बीच के मतभेद कई बार खुलकर सामने आ चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के समय दोनों शीर्ष नेताओं की ओर से एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की गई थी. जिसमें गहलोत ने पायलट को गद्दार तक कह दिया था.

नए जिलों का किया था गठन

इसी बीच अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने चुनावी साल में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए शुक्रवार को राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री(Ashok Gehlot) ने कहा कि नए जिलों के गठन का अध्ययन करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट मिल गई है. इस तरह राज्य में अब 19 नए जिले होंगे. उन्होंने नए जिलों और संभागो के लिए पहले चरण के कार्यान्वयन के लिए 2,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया था.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर जारी बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने संसद को चलने नहीं दे रही है. राहुल गांधी को किस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए? पीएम मोदी ने जर्मनी और कोरिया में भारत के खिलाफ कई बातें कही हैं. किससे माफी मांगनी चाहिए? पूरी दुनिया देख सकती है.

“देश तानाशाही का सामना कर रहा है”

उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में तत्काल चर्चा शुरू होनी चाहिए. देश में लोकतंत्र है और आपने लोकसभा में माइक्रोफोन बंद कर दिया. आज जिस तरह देश तानाशाही का सामना कर रहा है, हर जगह स्थिति बहुत गंभीर है. दरअसल, बीजेपी राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं विपक्ष अडानी-हिंडनबर्ग मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग कर रहा है. इस वजह से संसद में हंगामा हो रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close