Rajasthan: महंगाई राहत कैंपों में राज्य सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का मिलेगा लाभ

Shri Mi
5 Min Read
Rajasthan/जयपुर। आमजन एवं वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कई जनउपयोगी घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिले में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जाएंगे।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आमजन को उनके अधिकारों जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना महंगाई राहत कैंपों का प्रमुख उद्देश्य है।  उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई महंगाई राहत कैंपों हेतु ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां आमजन की आवाजाही रहती है। इसलिए अगले सप्ताह से जयपुर में चरणबद्ध रूप से स्थाई महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे।
इस अवधि के दौरान जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चलाया जाएगा। इन अभियानों में लगने वाले प्रत्येक शिविर के साथ-साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप (मोबाइल कैंप) भी लगाए जाएंगे।
योजनाओं का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य-
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में योजनाओं के संबंध में घोषित किये गए नए लाभ या बढ़े हुए लाभ केवल उन्हीं परिवारों/लाभार्थियों को देय होंगे जो महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। कैंपों में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा। रजिस्ट्रेशन किये जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना तुरंत ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। कैंप में सम्मिलित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन उपरांत लाभार्थी परिवार को पात्रता अनुसार मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया जाएगा। महंगाई राहत कैंपों की संपूर्ण जानकारी  mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in एवं  टोल फ्री नंबर 181 पर भी उपलब्ध होगी।
उन्होने बताया कि गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक नगरीय निकाय वार्ड में दो दिवसीय शिविर लगाए जाएंगे। जिनके साथ-साथ महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जाना है।
किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति लाने हेतु बाध्य नहीं किया जाएगा। यदि लाभार्थी दस्तावेज की फोटोप्रति लाए/मोबाइल पर दिखाये या मौखिक रूप से भी जन आधार नंबर इत्यादि की जानकारी दे तो भी लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
किसी भी ग्राम पंचायत/वार्ड/शहरी निकाय/जिले का लाभार्थी राज्य में किसी भी स्थान पर लगने वाले महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। साथ ही चूंकि समस्त सम्मिलित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की दिनांक कैलेण्डर के अनुसार तय है अतः कैंपों के दौरान कभी भी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी पात्र लाभार्थियों को कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित दिनांक से ही लाभ प्राप्त हो सकेगा।
24 एवं 25 अप्रैल को यहां आयोजित होंगे दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा – कालवाड सांगानेर – महापुरा
चाकसू – थली कोटखावदा – कोटखावदा
फागी – मण्डोर माधोराजपुरा – पहाड़िया
मौजमाबाद – सांवली दूदू – बिंगोलाव
सांभरलेक – काचरोदा किशनगढ़ रेणवाल – बासड़ी खुर्द
जोबनेर – भाजपुरकला गोविन्दगढ़ – टांकरडा
चौमूं – जयसिंहपुरा आमेर – लखेर
जालसू – सिरसली बस्सी – बूड़थल
तूगां – काशीपुरा जमवारामगढ़ – पापड़
आंधी – रायसर शाहपुरा – छारसा
शाहपुरा – देवीपुरा विराटनगर – सोठाना
पावटा – लाडाकाबास कोटपूतली – देवता
24 एवं 25 अप्रैल को यहां आयोजित होंगे 2 दिवसीय प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
नगर निगम ग्रेटर 1 नींदड़ सामुदायिक केन्द्र भवन
21 जेडीए सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-2, विद्याधर नगर
43 राजकीय विद्यालय, हरनाथपुरा, निवारू रोड, झोटवाड़ा
68 राजकीय विद्यालय, मान्यावास, मानसरोवर
86 कृषि अनुसंधान केन्द्र, दुर्गापुरा
111 पार्षद कार्यालय, शमशान घाट के पास, बुद्धसिंहपुरा
125 सामुदायिक केंद्र सेक्टर-5, मालवीय नगर
43-64,87 नगर निगम ग्रेटर, जयपुर मुख्यालय
नगर निगम हैरिटेज 1,2,3,4,38,40 छीला बावड़ी के सामने, निगम पार्क, हसनपुरा पुलिया
बगरू 1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरिया का बास
बस्सी 2 जैन धर्मशाला गौर बाजार, बस्सी
चौमूं 1,2 अग्निशमन केन्द्र, रींगस रोड
किशनगढ़ रेणवाल 1,35 राजकीय विद्यालय, पिपली वाली तलाई
जोबनेर 1 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 1 अंबेडकर भवन, फुलेरा
सांभरलेक 1 नंबर 1 सराय स्कूल, सांभर लेक
शाहपुरा 1 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 1,2,3 गरीब नाथ मंदिर, विराटनगर
नरायणा 1 राजकीय विद्यालय, कांकरिया ढाणी
मनोहरपुर 1,2 नगरपालिका कार्यालय, मनोहरपुर
पावटा 1-51 कन्या पाठशाला, पावटा
कोटपूतली पनियाला पंचायत भवन
चाकसू 1,2,3 चावण्ड माता मंदिर के पास, चाकसू
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close