राजस्थान संभालेगा गुजरात विस चुनाव की कमान,सीएम लेंगे प्रभारियों की मीटिंग

Shri Mi
1 Min Read

जयपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव की कमान राजस्थान के नेताओं को दी गई है। एआईसीसी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर 26 संसदीय सीटों पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन प्रभारियों की बैठक लेने की लिए 19 जुलाई को अहमदाबाद पहुंचेंगे।जहां 20 जुलाई को प्रभारियों की बैठक लेंगे।इसके बाद मुख्यमंत्री यहां से दिल्ली रवाना होंगे।कांग्रेस ने गहलोत को गुजरात चुनाव का सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रघु शर्मा यहां प्रभारी हैं इनके अलावा राजस्थान के 13 मंत्री और कई विधायक यहां संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी लगाए गए हैं। चुनावी तैयारियों को लेकर यहां संसदीय प्रभारी अपने संसदीय क्षेत्रों में आने वाली हर विधानसभा में प्रभारी नियुक्त करेंगे। 20 जुलाई को गुजरात में प्रभारियों की बैठक लेने के बाद शाम को अशोक गहलोत दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 21 जुलाई को ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेश होने का नोटिस दे रखा है। कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी को ईडी में बुलाया गया तो पार्टी सड़कों पर उतरेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close