राजिम कुंभ (कल्प):संत समागम के दिन त्रिवेणी संगम में जलाए जाएंगे ढाई लाख दीये

Shri Mi
2 Min Read

sonmoni_borah_mantralay_fileरायपुर।हर साल की तरह इस साल भी माद्यपूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक राजिम में कुंभ (कल्प) मेला का आयोजन किया जाएगा। इस बार संत समागम के दिन राजिम के त्रिवेणी संगम में ढाई लाख दीये जलाए जाएंगे साथ ही मेला में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ‘‘रिवर मैराथन‘‘ का आयोजन भी किया जाएगा। राजिम कुम्भ कल्प इस बार 31 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा। राज्य शासन के जल संसाधन और धर्मस्व विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में राजिम कुम्भ (कल्प) मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली तथा उपरोक्त संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंंने इसके लिए प्रदेश में स्थित बड़े मंदिरों, देव स्थलों के प्रमुख सेवादार तथा स्व सहायता समूह आदि से भी आवश्यक सहयोग लेने को कहा है। बैठक में रायपुर और दुर्ग संभाग के कमिश्नर तथा मेला अधिकारी श्री ब्रजेशचंद्र मिश्र भी सम्मिलित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सचिव बोरा ने कहा कि इस वर्ष मेला में स्थानीय युवाओं को सीधे जोड़ने के उद्देश्य से मेले के दौरान ’रिवर मैराथन’ का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने मेला स्थल पर साफ-सफाई रखने के लिए पॉलीथिन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। मेला आयोजन के लिए लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की तथा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close