राज्यसभा चुनाव को लेकर रस्साकशी जारी,मुख्यमंत्री बोले- जल्द जारी होगी उम्मीदवार की डिटेल

Shri Mi
2 Min Read

झारखंड से खाली हो रही राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव से पहले सत्तारूढ़ गठबंधन में रस्साकशी चल रही है. इसमें एक सीट पर सत्तारूढ़ गठबंधन और एक पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत लगभग पक्की है. वहीं, कांग्रेस ने झारखंड मुक्ति मोचा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अपने प्रत्याशी के लिए दबाव बनाया है. महा गठबंधन का उम्मीदवार किस दल का होगा, इसपर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे. वे यहां काफी देर तक बैठक में शामिल हुए. दोनों नेताओं के बीच राज्यसभा की सीट को लेकर चर्चा हुई. LATEST अपडेट के लिए हमारे TELEGRAM GROUP से जुड़े,क्लिक करे यहाँ

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर बैठकों का लंबा सिलसिला चलता रहा. यहां सहयोगी दलों के नेता भी चर्चा करने पहुंचे. सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोचा के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे. वे यहां काफी देर तक बैठक में शामिल हुए. दोनों नेताओं के बीच राज्यसभा की सीट को लेकर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि अगर झामुमो सहमत हुआ तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close