‘2023 में भी…’- BJP समर्थित सुभाष चंद्रा के राज्यसभा चुनाव हारने पर अशोक गहलोत बोले….

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटें कांग्रेस ने जीत ली, जबकि एक सीट भाजपा के हिस्से में गई है. वहीं, भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा हार गए हैं. इस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा है, ‘यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है. परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.’

यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है। परन्तु भाजपा ने एक निर्दलीय को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया। हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को करारा जवाब दिया है। 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसी तरह हार का सामना करना पड़ेगा।

बता दें, कांग्रेस के तीनों उम्‍मीदवार मुकुल वासनिक,रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल की है जबकि बीजेपी के धनश्‍याम तिवारी का सफलता हाथ लगी है. जबकि सुभाष चंद्रा जो कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे, उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस प्रमोद तिवारी को 41, मुकुल वासनिक को 42, रणदीप सुरजेवाला को 43 और भाजपा के घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले. जबकि सुभाष चंद्रा को केवल 30 वोट ही मिले. मुकुल वासनिक को 1 और रणदीप सुरजेवाला को जीत के जरूरी से 2 ज्यादा वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के धनश्याम तिवारी को भी जीत के लिए जरूरी से 2 वोट ज्यादा मिले हैं. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close