राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मण्डल प्रशिक्षण वर्ग का किया उद्घाटन,हजारों की संख्या में प्रशिक्षण लेने पहुंचे बूथ स्तर कार्यकर्ता

Shri Mi
5 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश मे चल रहे अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग अंतर्गत आज भाजपा मंडल रामानुजगंज के महावीरगंज में प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन सत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम उपस्थित होकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया एवं केंद्र सरकार के योजनाओं के संबंध में गांव गांव तक लोगों के बीच जानकारी पहुंचाई जाए इस संबंध में विस्तार से चर्चा कि। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे देश मे चल रहे अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग किया गया उसके बाद जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग समस्त जिले में किया गया तत्पश्चात समस्त जिलों के समस्त मंडल में मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर किया जाना है इसी कड़ी मे बलरामपुर जिले के समस्त 11 मंडलों में अलग अलग तिथि में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया और लगभग सभी जगह कहीं उद्घाटन सत्र में तो कहीं समापन सत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम उपस्थित हो रहे हैं।

आज भाजपा मंडल रामानुजगंज के ग्राम पंचायत महावीरगंज में प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन सत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम उपस्थित होकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया एवं इस बात से अवगत कराया कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है ये सिर्फ गौठान बनाने और गोबर खरीदने में ब्यस्त है।

धान खरीदी से पूर्व किसानों के रकबे में जिस तरह से बेतहासा कटौती कर किसानों को छलने का काम किया है ये सरकार के नाकामी का एक सबसे बड़ा सबूत है कि कई जगह किसान अपने रकबे की कटौती एवं धान बिक्री में होने वाले परेशानियों से तंग आकर किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे है उससे स्पष्ट है की प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन दो वर्षों में गोबर से आगे अभी तक कुछ सोच ही नहीं पाई है।

रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आर्थिक दिवालियापन के हद से गुजर रही है 14वां वित्त 15 वां वित्त और नरेगा जैसे कार्यों जो कि केंद्र सरकार की योजना है जिससे पंचायत कुछ जीवित है वरना प्रदेस सरकार ने तो पंचायत को कुछ दिया ही नहीं, राज्यसभ सांसद रामविचा नेताम ने कहा कि केंद्र सरकार पंचायतों को विभिन्न योजना के माध्यम से कुछ राशि उपलब्ध भि करा रही है तो सरकार के एजेंट जो क्षेत्रीय विधायक है बल्कि विधायक नहीं व्यापारी कह लीजिए जो कभी स्वयं के गाड़ी से बोर करके तो कभी स्वयं के फैक्ट्री से ईंट बेचकर तो कभी स्वयं के फैक्ट्री से टाइल्स बेचकर तो कभी स्वयं के क्रेशर फैक्ट्री से गिट्टी भेजकर जबरन वे पंचायत के राशियों में भी डाका डालने का प्रयास कर रहे हैं

पूरे जिले में ठेकेदार वर्ग भी यदि कोई निर्माण कार्य का टेंडर लेता है तो शर्त होता है कि सामग्री भी सरकारी एजेंट बने विधायक के फैक्ट्री से खरीदी जाए और कमीशन भी दी जाए, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने ऐसे बहरूपिया लोगों से सावधान रहने की हिदायत दी और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अवगत कराने का सुझाव देते हुए कहा की आप सभी का उत्साह देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाला समय मे प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। साथ ही पूर्व जिला महामंत्री अनूप ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवम सिद्धातों के संबंध में सारगर्भित एवम विस्तृत प्रकाश डाला। साथ में जिला महामंत्री जय प्रकाश गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारावती सिंह,एवम मण्डल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने भी विषय वार अपने-अपने विषय मे प्रकाश डाला।

दूसरा प्रशिक्षण के बाद हुआ समापन

महावीरगंज में रामानुजगंज का मण्डल स्तरीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण शिविर का दसरे दिन विषय वार सत्र लेने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव,पूर्व जिला महामंत्री अनूप तिवारी,जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, जिला महामंत्री ओम प्रकाश जायसवाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष ललन यादव,भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह,बंसीधर गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह,जिला मीडिया प्रभारी गौतम सिंह, मण्डल महामंत्री इरफान अंसारी ,अश्विनी गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने विषय वार बारी-बारी से समय सीमा के अनुसार अलग-अगल विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close