मुख्यमंत्री सब ठीक कर देंगे,गहलोत के साथ उदयपुर पहुंचे 6 विधायक, गुढ़ा बोले- हमनें सभी बातें रख दी हैं

Shri Mi
3 Min Read

राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाले रोचक चुनाव (rajya sabha election) के बीच कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी और नाराजगी के बीच कई तरह की उठापटक एक साथ चल रही है. चुनावों में क्रॉस वोटिंग की संभावना के बीच नाराज चल रहे 6 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) के साथ उदयपुर पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी ओर राज्यसभा चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है. रविवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी बीजेपी के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त की शिकायत लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंचे. बता दें कि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए चार विधायक और कांग्रेस के दो विधायकों ने शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की जिसके बाद उनके तेवर नरम पड़े हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस चुनावों से पहले विधायकों (congress mla) की नाराजगी दूर करने में सफल रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

गहलोत से विधायक संदीप यादव, राजेंद्र गुढ़ा, लाखन मीणा, वाजिब अली, खिलाड़ी लाल बैरवा और गिर्राज मलिंगा ने मुलाकात की थी. वहीं बसपा से कांग्रेस में आए दो विधायक दीपचंद खेरिया और जोगिन्दर अवाना एक दिन पहले ही उदयपुर में विधायकों की बाड़ेबंदी में पहुंच गए हैं. इन 6 विधायकों के ने पिछले काफी दिनों से से कई लंबित मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल हुआ था.

मुख्यमंत्री ने हमारी सभी बातें सुनी : राजेंद्र गुढ़ा

उदयपुर रवाना होने से पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हमने हमारी सभी मांगें सीएम के सामने रखी है जिन्हें उन्होंने ध्यान से सुना. गुढ़ा ने कहा कि बहुत छोटी-छोटी बातें थी जिनके बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं थी. गुढ़ा ने दावा किया कि अब मुख्यमंत्री सब ठीक कर देंगे और वहीं नाराजगी की बात को लेकर गुढ़ा ने कहा कि अगर अभी भी नाराजगी दूर नहीं होती है तो हम सक्षम हैं दूर कर लेंगे.

इसके अलावा विधायक वााजिब अली ने इस दौरान कहा कि हमारी व्यक्तिगत किसी से भी नाराजगी नहीं है, हमारी शिकायतें व्यवस्था को लेकर है जिन पर सीएम से बात हो गई है.

डीजीपी पर फिर बरसे गिर्राज मलिंगा

वहीं कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने उदयपुर रवाना होते समय एक बार फिर राजस्थान पुलिस के डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मलिंगा ने आरोप लगाया कि मौजूदा डीजीपी ने 1996 में धौलपुर रहते हुए फर्जी एनकाउंटर करवाए जिनके मेरे पास सबूत हैं. मलिंगा ने आरोप लगाया कि डीजीपी ने फर्जी एनकाउंटर कर प्रमोशन पाया है. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनावों से पहले नाराज चल रहे 6 विधायकों को मनाने की कवायदें काफी दिनों से चल रही थी. राज्य में शनिवार रात से लगातार अलग-अलग जगहों पर बैठकों का दौर चल रहा था.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close