मेरा बिलासपुर

Oops Moment की शिकार हुई राखी सावंत, फोटोशूट के दौरान खिसक गई ड्रेस, वायरल हुआ वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्लीः Rakhi Sawant’s Oops Moment video कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं। राखी को उनके लवी डवी के साथ हर जगह स्पाॅट किया जा रहा है। राखी को अच्छे से पता है कि मीडिया में छाए रहने के लिए क्या करना है।राखी अक्सर कुछ ऐसा कर जाती हैं कि वो पल भर में खबरों में छा जाती हैं। इसी बीच राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी की ड्रेस अचानक ही कैमरे के सामने खिसक जाती है और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं।

Rakhi Sawant’s Oops Moment video दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ फोटोशूट करवाती दिखाई दे रही हैं। इस फोटोशूट के लिए राखी ने प्लंजिंग नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी हुई है और ये ड्रेस ऊपर बार-बार खिसक रही है। राखी वीडियो में पोज देने से पहले अपनी ड्रेस को ऊपर की तरफ खींचती दिखाई दे रही हैं। वहीं, वीडियो में राखी डिजाइनर के बारे में कंप्लेन करती हुई भी नजर आ रही हैं। वहीं, इसके बाद राखी और फोटोग्राफर्स ने एक तरकीब निकाली और राखी कैमरे की तरफ पीठ करके और बॉयफ्रेंड की तरफ फेस करके सिजलिंग पोज देती दिखाई दीं। इस दौरान वो कभी रोमांटिक तो कभी गुस्से में नजर आ रही हैं यही वजह है कि राखी को कई बार फोटोग्राफर पर भी गुस्सा आ रहा है।

राखी ने अपने इस फोटोशूट के दौरान पिंक रंग का एक सीक्वेंस गाउन पहना हुआ है जिसका गला काफी डीप था। वहीं, आदिल भी कम स्टाइलिश नहीं दिख रहे हैं। वो राखी के साथ बेहद सिजलिंग पोज देते हुए उन्हें तगड़ी टक्कर भी दे रहे हैं। राखी का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

पीएनबी ATMलूटने का असफल प्रयास..चोरों को समझ नहीं आयी आधुनिक तकनीकी...सूचना के बाद मामला दर्ज
https://www.instagram.com/reel/CiJn3xOoZ4E/?utm_source=ig_web_copy_link

Back to top button
close