Rahul Gandhi की संसद सदस्यता रद्द होने पर Raman Singh का बड़ा बयान

Shri Mi
2 Min Read

Rahul Gandhi।राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। राज्य के कई जिलों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन और राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Raman Singh ने बड़ा बयान दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाए?’ पूर्व सांसद राहुल गांधी अब फुर्सत से हैं तो बैठकर सोचिये कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पिछड़े वर्ग पर जातिगत टिप्पणी करके आपने कितनी बड़ी भूल की थी। भारत की अस्मिता पर हमले करने वालों के लिए यह एक सबक है।’

राहुल के पास माफी का विक्लप था

रमन सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस का प्रदर्शन किसके खिलाफ है, यह किसका विरोध करना चाहते हैं। कानून के खिलाफ न्यायालय के खिलाफ ? राहुल गांधी के पास विकल्प था, न्यायालय में खड़े होने पर पूछा जाता है यदि माफीनामा मांग लेते हैं तो इसे समाप्त कर दिया जाता है। लेकिन राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी।

वहीं रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी के अहंकार ने प्रधानमंत्री की गरिमा को बार बार तार तार किया है, आज लोकसभा में राहुल गांधी कि सदस्यता को समाप्त करने के बाद पिछड़ेवर्ग का अपमान करने के बाद कांग्रेस उनके बचाव में उतरी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की है, कालिख पोती। यह बताता है की राहुल गांधी की फौज कानून को मानने वाली नहीं है।’

छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद प्रदर्शन किया गया है। राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्श किया। इसके अलावा कई जिलों में बीजेपी कार्यालयों के सामने भी प्रदर्शन हुआ। जिससे यह प्रदेश की सियासत गर्मा गई है।

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close