फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले को रामानुजगंज पुलिस ने भेजा जेल

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में रामानुजगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 नवासी मुन्ना नागवंशी पिता तुलसी नागवंशी उम्र 37 वर्ष ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व सोनसाय पण्डो आ.जय श्री पण्डो अपने सहयोगी साथियों के साथ अपना नाम बदल कर गहनी पिता टूक्की बनकर रामानुजगंज वार्ड क01 स्थित भूमि खसरा न. 4/12 रकबा 1.090 हे. का मूल विक्री नामा दिनांक 08.06.1971, पुरानी ऋण पुस्तिका कमांक 577298, आधार कार्ड लेकर उसके पास आय थे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिसके आधार पर मुन्ना व साक्षी राधा सिंह को भूमि को विक्रय करने का सौदा 9,80,000 रूपये में निश्चित हुआ। तत्पश्चात 9,80,000 (नौ लाख अस्सी हजार रूपये) में क्रय विक्रय का मूल्य निर्धारित करते हुए दिनांक 14.10.2022 को उप पंजीयक कार्यालय रामानुजगंज में जाकर दस्तावेज लेखक से संपर्क कर दस्तावेजों का प्रारूप तैयार कराकर दो गवाहों के समक्ष सोनसाय पण्डो आ.जय श्री पण्डो उम्र 75वर्ष साकिन बृजनगर चौकी डिण्डो थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर रामानुजगंज उसके साथियो के द्वारा पंजीयन कराया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने
अपराध क्रमांक 365 / 2022धारा418.419. 42.469 भा.द.वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी सोनसाय पण्डो से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ग्राम विजयनगर का जेठन सिंह खैरवार व उसके साथियो के द्वारा इसे मुन्ना नागवंशी नामक व्यक्ति के पास लेकर व साक्षी राध सिंह के पास लेकर गए थे तथा इसे चुप रहने के लिये बोलकर इसको गहनी पिता टूक्की बनकर रामानुजगंज स्थित भूमि खसरा न. 4 / 12 रकबा 1.090 हे. का मूल बिकी नामा दिनांक 08.06.1971, के आधर पर 14.10.2022 को उप पंजीयक कार्यालय रामानुजगंज में जाकर दस्तावेज लेखक से संपर्क कर दस्तावेजों का प्रारूप तैयार कराकर फर्जी रजिस्ट्री किया गया था,आरोपी के द्वारा अपना जुर्म कबूल करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close