CG-मोटर साईकल चोर गिरोह पर रामपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई,दो गिरफ्तार,SI मयंक मिश्रा की टीम को सफलता

Shri Mi
3 Min Read

कोरबा।मोटर सायकल चोर गिरोह पर रामपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है। जिसमे पुलिस ने चोरी की दो मोटर सायकल और एक स्कूटी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कम में आज रामपुर पुलिस को दो पृथक – पृथक मुखबीरो से सूचना प्राप्त हुई कि मोटर सायकल बेचने की फिराक में दो व्यक्ति क्षेत्र में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर उप निरी, मयंक मिश्रा के नेतृत्व में दो पृथक पृथक टीम गठित कर रिस्दी चौक तथा घंटाघर के पास घेराबंदी करने पर आदतन आरोपी (1) संजय दास महंत उर्फ आटो केसरिया उम्र 18 वर्ष सा0 कांशीनगर चुडी मोहल्ला चौकी रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरवा के कब्जे से 1. एक हीरो होण्डा प्लेजर स्कुटी लाल काले रंग की कमांक सीजी 12 ए सी 1305 कीमती 30000/- रू0 तथा 2. एक कत्थे रंग की होण्डा शाइन मोटर सायकल कमांक सीजी 12 ए क्यु 8236 कीमती 40000/- रू0 बरामद किया गया और आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा. क्र. :- 20/2021 धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

इसी प्रकार आदतन आरोपी (2) अनिल दास पिता केवल दास महंत उम्र 26 सा0 एरीकेशन कालोनी चौकी रामपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जे से एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर 03F21504730 तथा इंजन नंबर 03F21M 02142 है कीमती 30000/- रू0 बरामद किया गया और आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा. क्र. :- 21/2021 धारा – 41(1-4)/379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त दोनो आरोपीयों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, प्रआर 144 रंजन देवांगन,प्रआर 254 राम संजीवन वर्मा, आर. गुनाराम सिन्हा, आर. सुशील यादव, आर. प्रदीप राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भविष्य मे भी रामपुर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close