राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने हड़ताली कर्मचारियों को दिया अपना समर्थन

Shri Mi
3 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने रामानुजगंज में नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर बीते 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे मनरेगा कर्मियों को धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिया है वही बलरामपुर बाजार परिसर में धरना पर बैठे लघु वनोपज समिति के प्रबंधकों को भी समर्थन दिया है साथ ही कांग्रेस सरकार में मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में भाजपा की सरकार बनने पर उचित मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से कांग्रेस पार्टी द्वारा बड़े-बड़े लोक लुभावने वादे किए गए थे परंतु कांग्रेस सरकार के 3 साल से ज्यादा के समय बीतने के बाद भी घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरा नहीं होने से सरकारी कर्मचारियों का सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है लगातार प्रदेश में कई विभागों के कर्मचारी अधिकारी धरने पर जा रहे हैं। शनिवार को राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने विगत 17 दिनों से रामानुजगंज जनपद कार्यालय के सामने पंचायत के मनरेगा कर्मियों के धरना स्थल पहुंचे इस दौरान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को छलने काम किया है चुनाव के समय वोट लेने के लिए गंगाजल का झूठी कसम खाकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है.

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा परंतु सरकार के 3 साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया मेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आग्रह है कि आप अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों के अनुरूप तत्काल मनरेगा कर्मियों के मांगों को पूरा करें अन्यथा आने वाले समय में आपको उचित जवाब दिया जाएगा उन्होंने मनरेगा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का मांग जायज है.

हम आपके सभी मांगों को समर्थन देते हैं सरकार को इसे तत्काल पूरा करना चाहिए। वही बलरामपुर में बाजार परिसर में अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं लघु वनोपज समिति के प्रबंधकों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनके मांगों को भी समर्थन दिया। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आपकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाला समय में भाजपा की सरकार बनने पर आपके उचित मांगों को पूरा किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close