दीपावली मिलन कार्यक्रम में रामविचार नेताम ने की जनसमूहों से मुलाकात

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी) प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन जिले के दर्शनीय स्थल
गर्म जलस्रोत के नाम से प्रसिद्ध तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव धाम के प्रांगण में आयोजित की गई थी जहां पूरे सरगुजा संभाग से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि राजनीतिक दलों के भीतर लोकतांत्रिक मूल्यों और व्यवस्था की अहमियत पर जोर देना चाहिए। पत्रकारों और मीडिया एवं राजनीतिक दलों सहित पूरे सरगुजा संभाग के लिए आयोजित दिवाली मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि देश के जनतांत्रिक ढांचे को और सुदृढ़ करने के लिए राजनीतिक दलों में लोकतंत्र बहुत ज़रूरी है।पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने ने भारतीय जनसंघ में अनुशासन और विचारों में एकरूपता का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की फंडिंग और सरकारों के बारे में तो काफ़ी चर्चा होती है, लेकिन अब ज़रूरत इस बात की है कि राजनीतिक दलों की भीतरी व्यवस्था का भी अध्ययन किया जाए।रामविचार नेताम ने कहा कि समाज और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ाव रखने वाले मीडिया सदस्यों और पत्रकारों से संवाद और जुड़ाव कई विषयों पर नए पहलुओं की तरफ ध्यान ले जाता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हम सभी करते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

लेकिन करोना काल के बाद यह पहला दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें हमारे जिलेभर से लेकर संभाग स्तर तक के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए उनका मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं और सदा करता रहूंगा। आयोजित कार्यक्रम में संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था वही सफल मंच संचालन शैलेष कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।छात्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधानसभा प्रभारी अनिल सिंह मेजर , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह,आलोक दुबे,पूर्व नगर निगम अध्यक्ष प्रबोध मिंज पूर्व निगम अध्यक्ष उम्मीदवार श्रीमती मंजूषा भगत अम्बिकेश केशरी रिंकू जी,अम्बिकापुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरजपुर से अजय गोयल,अजय इंगोले , बलरामपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,जिलाउपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता,जिला मंत्री बलवंत सिंह,रामानुजगंज विधानसभा के समस्त मण्डल के मण्डल अध्यक्ष, समस्त महामंत्री,एवं भाजयुमो के समस्त मण्डल अध्यक्ष महामंत्री सही कई वरिष्ठ कांग्रेसी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close