CG-कोरोना काल मे श्रेष्ठ शिक्षण कार्य के लिए रंजय कुमार सिंह सम्मानित

Shri Mi
4 Min Read

सूरजपुर- कोरोना काल मे जब सब कुछ थम सा गया था विद्यालय सब बंद हो गये थे बच्चो का अध्यापन प्रभावित हो रहा था ऐसे समय मे कुछ शिक्षक ऐसे भी थे जिन्होंने हार नही मानी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में पालको से सम्पर्क कर ऑनलाइन एवं कांफ्रेंस काल के माध्यम से बच्चो को घर पर ही पढ़ने का एवं सीखने का अवसर प्रदान किया ।श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा भी शिक्षको अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया साथ ही बच्चो एवं शिक्षको के ऑनलाइन क्लास हेतु इनोवेटिव पाठशाला एप्प विकसित कर के खेल खेल में सरल माध्यम से बच्चो को सीखने का एक अवसर प्रदान किया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूरजपुर जिले में ऐसे शिक्षको को जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय,मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, रबि सिंह, शोभनाथ चौबे एवं श्री अरविंदो सोसायटी के ओम दुबे की उपस्थिति में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में समारोह आयोजित कर श्रेस्ट शिक्षको को सम्मानित किया गया है।सूरजपुर जिले में बेहतर ऑनलाइन क्लास संचालित कर अधिकतर ग्रामीण बच्चो को जोड़कर सिखाने का कार्य करने वाले प्राथमिक शाला सारसताल सोनगरा के शिक्षक रंजय कुमार सिंह को ZIIEI की इनोवेटिव पाठशाला एप्प में बच्चो को जोड़कर अध्यापन जारी रखने हेतु,कान्फ्रेंस काल एवं मोहल्ला क्लास में श्रेस्ट कार्य के कारण सम्मानित किया गया ।

व्याख्याता शिक्षक नंद कुमार ने बताया कि नवाचारी शिक्षक रंजय कुमार सिंह ने कोरोना काल मे ऑनलाइन के साथ कान्फ्रेंस काल, मोहल्ला क्लास का बहुत ही अच्छे ढंग से नियमित संचालन किया गया जो सराहनीय रहा है उनके इस कार्य की प्रशंसा पूरे शिक्षा जगत में किया गया है। प्राथमिक शाला के छोटे छोटे बच्चो को जोड़कर ऑनलाइन क्लास में अध्यापन कराना एक चुनोती पूर्ण कार्य है जिसे शिक्षक ने सहर्ष स्वीकार कर सफलतापूर्वक पूर्ण किया है, जो अनुकरणीय है ।

श्री रंजय ने ऑफलाइन क्लास का संचालन भी बहुत अच्छे ढंग से किया जाता है बच्चो को नित नई गतिविधियों खेल खेल में शिक्षण,गीत कविता से शिक्षण,स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध सहायक शिक्षण सामग्री के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में मिशाल पेश किया है की वास्तव में यदि शिक्षक चाहे तो संस्कार युक्त शिक्षण के साथ शिक्षा की तस्वीर बदल सकता है शिक्षक के विशेष प्रयास से प्राथमिक शाला सारसताल के आस पास की रिक्त भूमि में अहाता नही होने के बाद भी बॉस का अस्थायी घेरा बनाकर जिले का एकलौता बृहद किचन गार्डन विकसित किया गया है जिसमे मौसमी सब्जी लगाकर बच्चो को पौष्टिक ताजी सब्जी उपलब्ध कराया जा रहा है ।

ऐसे शिक्षको के कार्यो की प्रशंसा होनी चाहिए जिससे अन्य शिक्षक भी प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य कर के शिक्षा के स्तर को ऊपर पहुचाने समेकित रूप से कार्य कर सके एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में भी उपलब्ध कराया जा सके अशासकीय शालाओ से लोगो का मोहभंग किया जा सके ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close