बलात्कार पीड़िता के पिता ने SP से लगाई गुहार..फटकार पड़ते ही सकरी पुलिस ने बदला सुर.. परिजनों ने कहा..महिला पुलिस पर भी हो कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—पुलिस कप्तान से गुहार लगाने के बाद सकरी पुलिस ने रेप पीड़िता के बयान को आज उसके अनुसार दर्ज किया गया। पुलिस ने 24 घंटे बाद मुलायजा कराने के बाद आज ही कोर्ट में पेश किया है। नाबालिग को परिजनों के हवाले भी कर दिया गया है। पीड़ित पिता ने बताया कि यदि पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने सकरी थाना को फोन नहीं किया होता तो शायद ही बच्ची को न्याय मिलता। उसकी मांग है कि आरोपी राहुल तिवारी के साथ बयान दर्ज कराते वाली महिला पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 जानकारी देते चलें कि एक नवम्बर की शाम पीड़ित की बेटी घर से गायब हो गयी। खोजबीन के बाद ने दूसरे दिन 2 नवम्बर को सकरी थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजन ने बताया कि 4 नवम्बर को सकरी थाना से फोन आया। बच्ची को थाना में देखकर खुशी हुई। एक महिला पुलिस ने उसका रिपोर्ट दर्ज किया। इसी दौरान महिला ने हमको बताया कि बच्ची बालिग है आरोपी के साथ शादी करना चाहती है।

                          जब मैने बताया कि बच्ची नाबालिग है तो उसने डाटना फटकारना शुरू कर दिया। और बालिग लिखवाने का दबाव बनाया। इसके बाद हम पुलिस कप्तान के पास गए। उन्होने तत्काल सकरी थाना को फटकारा और पीड़िता के बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। इसके बाद हम दुबारा सकरी थाना गए। बच्ची का रिपोर्ट दर्ज किया गया।

                                    आज बच्ची का मुलायजा कराया गया। मजिस्ट्रेट बयान भी हुआ है। हमारी मांग है कि आरोपी राहुल तिवारी के अलावा गलत रिपोर्ट लिखवाने को मजबूर करने वाली महिला पुलिस के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।मामले में देर शाम सकरी पुलिस से बयान आया है कि आरोपी राहुल तिवारी सकरी का रहने वाला है। मजिस्ट्रेट बयान के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। जल्द ही मामले में पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।  

close