संयुक्त टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई..कोटा में 71 लीटर शराब बरामद..लहान जब्त..चार गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-कोटा पुलिस ने क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने वालों खिलाफ ब़ड़ी कार्रवाई की है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को भारी मात्रा में लहान और शराब बरामद किया गया है। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
 
           अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण रोहित झा से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी और  कोटा पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में कोचियों के खिलाफ संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। 29 जनवरी को पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। मौके से लहान समेत भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त किया है। 
 
            रोहित झा ने बताया कि आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम को जानकारी मिली कि ग्राम चांदापारा और लमकेना  में  भारी मात्रा में शराब बनाने के साथ बिक्री की जा रही है। मुखबीर की सूचना पर संयुक्त टीम ने रेड कार्रवाई कर चांदापारा से आरोपी जागेश्वर धनवार, चंदन सिंह, धनवार, इतवार सिंह धनवार के अलावा ग्राम लमकेना से सुखराम सवरा को कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया। 
 
            अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कुल 71 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। मौके पर भारी मात्रा में महूआ लहान समेत शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले बर्तन, भट्टी और अन्य सामान को जब्त किया गया।
 
          पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय के हवाले किया गया है।
 
पकड़े गए आरोपियों के नाम
1) जागेश्वर धनवार पिता बिसाहू राम निवासी चांदापारा थाना कोटा..
2) चंदर सिंह पिता इतवारी सिंह  धनुहार निवासी चान्दापारा कोटा थाना।
3 )इतवार सिंह पिता विसाहू सिंह धनवार निवासी चांदापारा कोटा थाना।
4) सुखराम सांवरा पिता बरातू राम निवासी लमकेना थाना कोटा ।
 
बरामद शराब और लहान
 
         कोटा पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान जागेश्वर के पास से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है। जबकि चंदर के ठिकाने से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब की बरामदगी हुई है। इतवार सिंह के कब्जे पुलिस ने 3 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। इसके अलावा नगद भी मिला है। और सुखराम को  पुलिस ने 18 लीटर कच्ची महुआ शराब के धर दबोचा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close