संयुक्त टीम की रेत चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई..7 लाख से अधिक राजस्व की वसूली..फर्जी पर्ची के साथ आरोपी पकड़ाया..बताया अपने बॉस का नाम

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग ने एक साथ रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाकर एक हाइवा समेत 12 ट्रैक्टर जब्त किया है। संयुक्त टीम ने एक साथ अल सुबह जिले के घूटकू, लमेर, सेंदरी के आस-पास के क्षेत्रों में धावा बोला। कार्रवआई से रेत माफियों में दिनभर हलचल देखने को मिली है। 
 
               राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग ने एक साथ अरपा तट पर रेत का उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। संयुक्त टीम मौके पर पहुँच कर धर पकड़ को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान ग्राम घुटकू, लमेर, सेन्दरी और आसपास क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध उत्खनन और  परिवहन करते हुए 1 नग हाईवा  के अलावा 12 नग ट्रैक्टर को जब्त किया है। 
 
            कार्रवाई के बीच टीम के सामने रेत चोरों ने उत्खनन से संबंधित वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। इसके बाद सभी गाड़ियों को थाना प्रभारी कोनी और खनिज जांच चौकी कोनी के हवाले किया गया। संयुक्त टीम ने ग्राम सेन्दरी स्थित अरपा नदी में कछार निवासी राहुल साहू को वाहन चालकों से अवैध वसूली करते पाया। टीम ने कच्ची पर्ची कोजब्त किया। 
 
              जांच के दौरान राहुल साहू का बयान भी दर्ज किया गया। राहुल ने टीम को बताया कि रणविजय सिंह के कहने पर फर्जी पर्ची काट रहा है। बताते चलें कि खनिज अमले ने जिले में लगातार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की जांच कार्यवाही की जा रही है। 
 
              खनिज अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन जनवरी से 24 जनवरी के बीच खनिज विभाग ने रेत का अवैध परिवहन करते  लगभग 55 प्रकरण दर्ज किए है। कुल 45 प्रकरणों का निराकरण कर 7 लाख 37 हजार से अधिक राशि का चालान काटा गया है।
 
            खनिज रेत के कुल 40 प्रकरण अरपा नदी के ग्राम सेन्दरी, लोखण्डी, मंगला, कोनी, लमेर, घुटकू, दयालबंद, गढ़वट, जोगीपुर, कोटा, रतनपुर और आसपास क्षेत्रों में दर्ज किये है। खनिज अधिकारी डॉ.मिश्रा ने बताया कि जब्त किए गए वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज, राजस्व और परिवहन विभाग के नियमों के तहत् कार्यवाही की जाएगी। 
 
    
TAGGED:
close