राहत! RTPCR-Test के रेट घटाए, अब देने होंगे मात्र इतने रुपये

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली।दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कोरोना जांच की दरें घटा दी है. अब राजधानी के सभी प्राइवेट अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर जांच नई दरों के अनुसार किया जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. दिल्ली में अब कोरोना की जांच 300 रुपये से लेकर 700 रुपये तक प्राइवेट अस्पताल से लेकर घर तक करा सकते हैं. अब आपको अपने घर से भी सैंपल कलेक्शन पर दाम ज्यादा नहीं देने होंगे. दिल्ली सरकार ने होम कलेक्शन के लिए 700 रुपये का रेट फिक्स किया है. आम आदमी अब प्राइवेट लैब और अस्पतालों में 500 रुपए की दर से कोरोना जांच करा सकते हैं. वहीं, दिल्ली में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत 300 रुपये कर दी गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में कोरोना जांच हुए सस्ते
बता दें कि कोरोना की कई तरह की जांच अब दिल्ली में शुरू हो गई है. पिछले महीने ही दिल्ली के दो अस्पतालों डेल्टा पल्स वेरिएंट की जांच भी शुरू हुई है. कुछ दिन पहले तक केंद्र सरकार के अस्पतालों में डेल्टा पल्स की जांच के लिए सैंपल भेजना पड़ता था, लेकिन अब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी इसकी जांच शुरू हो गई है. अब केजरीवाल ने कोरोना जांच की दरें घटा कर दिल्लीवालों को बहुत राहत दी है.

सरकारी अस्पतालों में कोरोना की सभी जांच मुफ्त होते रहेंगे
एलएनजेपी सहित दिल्ली के सभी अस्पतालों में पहले की तरह की कोरोना जांच मुफ्त होंगे. बता दें कि दिल्ली के दो अस्पतालों में दो जीनोम सिक्वेंसिंग लैब भी काम कर रही है. एक लैब लोक नायक अस्पताल में और दूसरी आईएलबीएस अस्पताल में बनाई जा रही है. कोरोना के बदलते रूप का अध्ययन करने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग लैब बनाई गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close