बेरोजगारी भत्ते पर रविंद्र चौबे का बड़ा बयान, कहा- हमने….

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रेसवार्ता की. बेरोजगारी भत्ते के सवाल पर मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने 2500 रुपये देने का कोई वादा नहीं किया था. यह झूठ है, हमने औसत देने की बात कही थी. इस दौरान चौबे ने BJP पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि BJP को अपने आंदोलन का भान है. सड़क पर कितने लोग आएंगे, भाजपाइयों को पता है. बीजेपी को जनता का साथ नहीं है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान चौबे ने कहा कि भाजयुमो की ओर से जो कैंपेन चलाया गया है, वह फ्लॉप है. भाजपा का आज का प्रदर्शन निर्रथक है. भाजपा ने 15 साल तक बेरोजगारों को छला. भाजपा साढ़े तीन साल हल्ला करने की स्थिति में थी. भाजपा के नए महामंत्री को दिखाने की कोशिश है.चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में न बेरोजगारी, न वादाखिलाफी है, न ही जनता में निराशा है. राज्य में ये तीनों ही मुद्दा नहीं है. भाजपा इन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है. जनता में इस आंदोलन को लेकर को प्रतिक्रिया नहीं है. जनता का साथ और विश्वास भाजपा के पक्ष में नहीं है.

छत्तीसगढ़ में आज पलायन कम हो गया है. किसान फिर से खेती की ओर लौट गए हैं. धान का रकबा बढ़ गया है, किसानों ने खेत बेचने बंद कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी तो 22 प्रतिशत बेरोजगारी थी.

आज 78 प्रतिशत बेरोजगारी दर है. छत्तीसगढ़ में लगातार सरकारी नौकरियां निकाली जा रही है. व्यापमं और पीएससी के माध्यम से भर्तियां जारी है. छत्तीसगढ़ में लगातार रोजागर उपलब्ध कराए गए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close