कमल विहार में 498.96 करोड़ के 1274 प्लाट बिके,814 की बिक्री जारी

Shri Mi
2 Min Read

kamal_vihar_july_indexरायपुर।कमल विहार में रायपुर विकास प्राधिकरण ने पिछले चार सालों में 1274 प्लाट बेचे हैं. विक्रय  किए गए प्लाटों की कुल कीमत लगभग 498.96 करोड़ रुपए होती है. इनमे आवासीय के 916, बिजनेस के 262 प्लाट, सार्वजनिक व अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के 70, आवासीय सह व्यावसायिक के 4 प्लाट, क्लीनिक व अस्पताल बनाने के लिए स्वास्थ्य के 5 प्लाट तथा स्कूल बनाने के लिए 8 प्लाटों अब तक बेचे जा चुके हैं. प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के अनुसार कमल विहार मे लगभग साढ़े 8 हजार प्लाट है जिनमें से 2088 प्लाट रायपुर विकास प्राधिकरण के पास है शेष लगभग स 6 हजार चार सौ प्लाट उन भूमि स्वामियों के हैं जिन्होंने कमल विहार योजना के निर्माण के लिए प्राधिकरण के साथ भागीदारी कर योजना बनाने में अपना सहयोग दिया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एम.डी. कावरे के अनुसार कमल विहार के विकसित प्लाटों में संचालक मंडल के फैसले के बाद से 31 अक्टूबर 2017 तक 25 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है. इनमें बिजनेस के सभी प्रकार के प्लाटों पर 25 प्रतिशत तक तथा आवासीय प्लाटों पर 2 से 15 प्रतिशत तक, स्वास्थ्य व शैक्षणिक उपयोग के प्लाटों पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यह छूट 21 सितंबर से 31 अक्टूबर 2017 तक ही दी जाएगी. छूट का लाभ तभी मिल पाएगा जब आवंटिती 60 दिनों के भीतर राशि का भुगतान करे. कमल विहार में प्लाटों का आवंटन हर बुधवार को किया जा रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close