हीरापुर,बोरियाखुर्द,सरोना और बोरियाखुर्द फ्लैटों में 1 लाख रुपए से अधिक के बकायादारों के नल कनेक्शन कटेंगे

rda_index_300x250रायपुर।लगभग 22 करोड़ की बकाया राशि की वसूली के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्राधिकरण की बार बार की नोटिस और सूचना देने के बावजूद भी राशि जमा नहीं करने के कारण बकाया राशि में काफी इजाफा हुआ है. डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना की हीरापुर, सरोना और बोरियाखुर्द के फ्लैट्स में जिन आवंटितियों पर एक लाख रुपए या उससे अधिक की राशि बकाया है उनको पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी. इसके लिए ऐसे फ्लैट्स के नल काट दिए जाएंगे. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी. कावरे ने आज वसूली के संबंध में हुई एक बैठक में उक्त निर्देश दिए. श्री कावरे गत दो दिनों में स्वयं इन फ्लैट्स में जा कर बकाया राशि नहीं देने वालों से मुलाकात की और उन्हें बकाया राशि जमा करने की अपील की।

Join WhatsApp Group Join Now

प्राधिकरण की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना की हीरापुर, सरोना और बोरियाखुर्द के अंतर्गत कुल 3888 फ्लैट्स है जिनमें 2910 आवंटितियों नियमित रुप से किश्तें जमा करने की श्रेणी में आते हैं. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन की सक्रियता के कारण अब पूरा राजस्व शाखा आधे दिन बकाया राशि की वसूली के लिए योजना स्थल जा रहे हैं. इनमें प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ एस.आर.दीवान के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी आर.एस. दीक्षित सहित पूरी टीम लिखित नोटिस व जानकारी दे रही है. ताकि लोग समय रहते बकाया राशि एक मुश्त जमा कर सरचार्ज राशि में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ भी ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close