रेडी अन्ना,महादेव प्लेटफार्म पर सट्टा खिलाते 4 गिरफ्तार.. मैनेजर,अकाउन्टेंट समेत दो स्टाफ पर कार्रवाई..एसपी ने बताया..आनलाइन दांव लगाने वालों में 22 हजार का नाम

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- पुलिस टीम ने चकरभाठा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए आनलाइन सट्टा खिलाने में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आनलाइन बेटिंग फ्लेटफार्म महादेव और रेड्डी अन्ना के मैनेजर समेत,अकाउंटेट,बैंक खाता की व्यवस्था करने में शामिल चारों के खिलाफ जुआ एक्ट 4(क) अपराध दर्ज किया है।
 
                     पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने बताया कि रायपुर में ऑनलाइन जुआ प्रकरण के मद्देनजर बिलासपुर में भी सभी थानों को मामले में पतासाजी का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में संयुक्त पुलिस टीम की कार्रवाई में आनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म की जानकारी मिली। पुख्ता जानकारी के बाद हिर्री स्थित सट्टे बाजों के ठिकानों पर धावा बोला गया। कार्रवाई में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार हुए हैं।
 
             आरोपियों से 4 लाख नकद, 2 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 9 एटीएम, 3 पैनकार्ड, 6 आईकार्ड, 6 चेक बुक, 4 पास बुक, 2 बुक आहरण और जमा पर्ची बरामद किया गया है। 
 
                                             पुलिस कप्तान ने बताया कि जानकारी मिली कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से हिर्री माइन्स क्षेत्र में आनलाइन सट्टा अपराध को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस टीम ने मुखबीर के हवाले से बताया कि आनलाइन सट्टा खिलाने वाले अपने-अपने  ठिकाने से लैपटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन के साथ सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस टीम को यह भी जानकारी मिली कि पूरे भारत में महादेव और रेडीअन्ना आनलाइन बैटिंग के एक से अधिक कार्यालय से जुआ खिला रहे हैं।
 
                       धरपकड़ के बाद आरोपियों ने बताया कि सभी लोग एक सामान्य ऑफिस की तरह ही अपने ठिकानों से स्टाफ के जरिए दूसरों का बैंक खाता प्राप्त करते हैं। एप्लीकेशन प्रमोशन करने के साथ ही सट्टा खेलने वालों को खाता नंबर और व्हाट्सएप नंबर बदल कर प्रोवाइड करते हैं। पुलिस टीम ने स्पोर्ट्स, नंबर से आनलाइन दांव लगाने का भी पता लगाया। सट्टा खेलने के लिए रकम जमा और वितरण करने का हिसाब किताब रखने का काम कार्यालय का व्यक्ति करता है।
 
                                    पुलिस कप्तान के अनुसार महादेव और रेडीअन्ना ऑनलाइन बैटिंग (सट्टा) व्हाट्सएप, टेलीग्राम एप्लीकेशन और वेबसाइट इंटरनेट प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसी के माध्यम से पकड़े गए आरोपी सट्टा खिलाने का काम करना बताया।
 
            कार्रवाई के दौरान अलग-अलग व्हाट्सएप लाइन नंबर से कुल 270 अलग अलग बैंक अकाउंट छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के मिले हैं। 200 से अधिक वाट्सअप एक्टिव VIP मोबाइल नंबर एक्टिव पाए गए है। 10 से अधिक वेबसाइट की जानकारी भी मिली है।
 
                 बैटिंग साइट्स और मोबाइल नंबर को इंटरनेट और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से रिमूव, ब्लॉक कराने का कार्य किया जाना पाया गया। एथिकल हैकिंग के माध्यम से  बैटिंग साइड में सट्टा खेलने वाले लगभग 22,000  व्यक्तियों की जानकारी निकाली गई है। मा्मले में कार्यवाही की जायेगी।
 
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
 
1) शैलेश जायसवाल पिता केपी जायसवाल निवासी सुराजी भर्रा, पेंड्रा 2014 में इलेक्ट्रीकल स्ट्रीम से BE पास ।
2) विकास कर्ष पिता अशोक कर्ष निवासी गुरदेवा बाकीमोंगरा कोरबा बी कॉम, शंकराचार्य भिलाई 2015 पास । 
3) राहुल ढिरही पिता हेमंत कुमार निवासी इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय अकलतरा, फिटर आईटीआई 2019 पास।
4)सोनाकुमार मरावी पिता वचन निवासी पोड़ी सिरगिट्टी, बिलासपुर
close