युवाओं को सौगात-16 हजार से अधिक पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षाएं

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त अभ्यार्थनाओ के अनुसार विभिन्न विभागों में भर्ती के विज्ञापन निरंतर जारी किए गए हैं और इसी क्रम में परीक्षाओं तथा साक्षात्कार का आयोजन भी आयोग द्वारा निर्बाध गति से पूर्ण गोपनीयता और शुचिता के साथ किया जा रहा है। इस साल आयोग ने अभी तक कई विभागों में 16433 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसमें और अधिक उन्नति के लिए राज्य सरकार ने कई फैसले भी लिए हैं। प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की अभ्यर्थना अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 9760 पद और प्राध्यापक के 6000 पद ,संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 417 पद और स्कूल प्राध्यापक के 102 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोग द्वारा शुरू की जा चुकी है। NEWS UPDATE के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े,यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार हॉस्पिटल केयरटेकर के 55 पद ,एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 22 पद ,ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट के 55 पद और ओसीक्यूपेशनल थेरेपिस्ट 24 पदों के लिए भर्ती प्रक्रियाधीन है।अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग की ओर से विभिन्न परीक्षाओं की सम्भावित तिथि जारी की जा चुकी है। संभावित कार्यक्रम के अनुसार ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट संवीक्षा परीक्षा 2022 के तहत जूनियर जियोफिजिसिस्ट, जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट और तकनीकी सहायक केमिस्ट्री तथा हाइड्रोजियोलॉजी के कुल 53 पदों की परीक्षा का आयोजन 1 और 2 अगस्त को किया जाना संभावित है।

एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के लिए परीक्षा का आयोजन 27 से 30 अगस्त 2022 किए जाने की संभावना है। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों के कुल 6000 पदों की स्कूल लेक्चरर परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह के बीच और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा 2022 के तहत 8 विषयों के कुल 9760 पदों के लिए परीक्षा 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती है।

संस्कृत शिक्षा विभाग में पांच विषयों के कुल 102 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा 2022 13 नवंबर से 15 नवंबर 2022 के बीच और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 परीक्षा 2022 के तहत छह विषयों के कुल 417 पदों के लिए माह जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close