REET Level 2 Result-REET मेंस परिक्षा लेवल टू अंग्रेजी विषय का परिणाम जारी

Shri Mi
2 Min Read

REET Level 2 Result: राजस्थान रीट रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (लेवल-2) अंग्रेजी विषय के साथ उर्दू, सिंधी और पंजाबी का परिणाम जल्द जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे.

बता दें, राजस्थान रीट लेवल 2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा. बोर्ड की ओर से इसकी तारीख और समय की घोषणा तय समय के अंदर कर दी जाएगी. REET 2022 परीक्षा 25 से 28 और 1 मार्च को दो पारियों में आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 21,000 प्राथमिक और 27,000 उच्च प्राथमिक पदों सहित कुल 48,000 रिक्तियों को भरना है.REET Level 2 Result

REET Level 2 Result 2023: ऐसे करें चेक

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – REET Mains Result 2023.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.
इस पेज पर आपको एक पीडीएफ दिखेगी.
इस पीडीएफ की लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें.

आपको बता दें, राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने रीट मुख्य परीक्षा रिजल्ट 2023 लेवल 2 के सभी विषयों के रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रीट मुख्य परीक्षा के अंग्रेजी विषय का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है. कर्मचारी बोर्ड ने सबसे पहले 2 जून को एसएसटी विषय का रिजल्ट जारी किया था. इसके बाद अगले हफ्ते तक सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close