18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए पंजीयन रहेगा जारी,शासन से मार्गदर्शन और टीके मिलते ही शुरू किया जाएगा

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी– जिले के 18 से 44 साल की उम्र के लोग कोरोना टीकाकरण के लिए आॅनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.बी.के.साहू ने बताया कि राज्य शासन से टीकाकरण के संबंध में जैसे ही मार्गदर्शन और टीका प्राप्त होगा इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी शुरू किया जाएगा। बताया गया है कि वर्तमान में 45 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों का टीकाकरण अभियान चल रहा है, वह अभियान ही फिलहाल जारी रहेगा।गौरतलब है कि पंजीयन के लिए सबसे पहले cowin.gov.in  की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। दर्ज मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा। इस पासवर्ड को वेबसाइट पर लिखे ओटीपी बाॅक्स में लिखने के बाद वेरिफाइ लिखकर आइकन पर क्लिक करना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे यह वेरिफाई हो जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पन्ना नजर आएगा, जहां अपनी जानकारी डालनी है और एक फोटो आइडी भी साझा करनी है। बताया गया है कि अगर पहले से शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अथवा अन्य कोई बीमारी है तो, इसकी जानकारी विस्तार से देनी होगी। जब यह जानकारी पूरी हो जाए, तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक करना है। जैसे ही रजिस्ट्रेशन पूरा होगा, कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपना अकाउंट डिटेल नजर आएगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close