जल्द शुरू होगी नियमित वायु सेवा ..कांग्रेस प्रवक्ता आरपी का बयान ..सीएम ने किया केन्द्र से पत्र संवाद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—– शहर को जल्द ही हवाई सेवा की सौगात मिलने वाली है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा पर अब जगदलपुर के बाद बहुत जल्द ही बिलासपुर हवाई अड्डे से नियमित वायु सेवा का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि राज्य सरकार के विमानन विभाग ने एयरपोर्ट के संचालन की सभी आवश्यक सुविधाएं जुटा ली हैं।  राज्य सरकार की तरफ से सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एयरपोर्ट कैटेगरी 3 सी के लाइसेंस के लिए डायरेक्टर ऑपरेशन डीजीसीए को पत्र भी लिखा गया है। 3 सी कैटेगरी के एयरपोर्ट पर एटीआर सीरीज और छोटे परिवहन जेट विमान आसानी से संचालित हो सकते हैं।

                    पत्र में  इस बात की गुजारिश की गयी है कि जल्द से जल्द लाइसेंस प्रदान करने की कृपा करें।  एयरपोर्ट के प्रारंभ हो जाने से बिलासपुर संभाग की एक बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी। उम्मीद है कि केंद्र सरकार का उड्डयन मंत्रालय जल्द अपनी स्वीकृति प्रदान करेगा।  बिलासपुर वासियों को नियमित हवाई सेवा की सुविधा मिलने लगेगी। एक बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी।

                कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने सभी बिलासपुर वासियों को कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं दी है। यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी है।

close