Reliance JIO सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला नेटवर्क

Shri Mi
2 Min Read

Jio-SIM-Cards-Preview-Welcome-Offerसितंबर में रिलायंस इंफोकॉम ने अपनी टेलीकॉम सर्विस जियो की सर्विस शुरू की थी।शुरुआती दिनों में कंपनी के यूजर्स को इंटरनेट स्पीड को लेकर खासी शिकायत थी। लेकिन अब जियो नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड ने रिकॉर्ड बना दिया है।फरवरी महीने में जियो भारत का सबसे तेज 4G नेटवर्क रहा और अब मार्च महीने में भी कंपनी की 4G इंटरनेट स्पीड सबसे तेज तो है ही लेकिन इसकी स्पीड में और ज्यादा इजाफा हआ है।मार्च में जियो की 4G स्पीड 18.48mbps दर्ज की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                           ट्राई के हालिया डेटा में रिलायंस जियो ने एयरटेल, वोडाफोन, आइडियो को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क का खिताब जीता है।ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने 18.48mbps (मेगाबाइट प्रति सेकेंड स्पीड) के साथ अबतक की सबसे तेज डाउनलोड स्पीड अपने नाम कर ली है।

                                         इससे पहले फरवरी की ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जियो की डाउनलोड स्पीड 16.48mbps थी. मार्च महीने में जियो की 4G इंटरनेट स्पीड मे 2mbps का उछाल नजर आ रहा है।वहीं दूसरी ओर ट्राई की रिपोर्ट की मानें तो भारती एयरटेल की डाउनलोड स्पीड कम हो गई है।एयरटेल की स्पीड 1mbps तक नीचे गिर गई है।7.66mbps की स्पीड से एयरटेल की स्पीड 6.57mbps पर पहुंच गई है।

                                       बता दें कि टेलीकॉम रेगूलेटर ट्राई स्पीडटेस्ट एप और डेक्सटॉप वर्जन के जरिए नेटवर्क की स्पीड बताती है लेकिन ये बेहद सटीक नहीं है।कुछ खास नेटवर्क स्थिति में ये स्पीड बदल सकती है।ट्राई की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एयरटेल और 6.14 mbps डाउनलोड स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर वोडाफोन है।इसके बाद आईडिया को चौथे नंबर की जगह मिली है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close