आज से 459 का हुआ 399 वाला Jio Recharge

Shri Mi
3 Min Read

reliance, jio, anil ambani, digital life, indiaसीजीवाल।रिलायंस जियो ने बुधवार को अपनी वेबसाइट में नए धन धना धन टैरिफ प्लान की घोषणा कर दी। इस नए प्लान के तहत जियो ने अपने टैरिफ रैट में वृद्धि करते हुए 399 के प्लान को 459 का कर दिया है। यह प्लान 19 अक्टूबर से सभी वर्तमान और नए ग्राहकों पर लागू होगा। इसके तहत जो सुविधा 399 के टैरिफ प्लान में मिलती थी अब उसके लिए 459 रुपए देने होंगे। 399 के प्लान में जियो 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी 4 जी डेटा देता था, लेकिन अब इस प्लान के लिए 459 रुपए का टैरिफ लेना होगा। वहीं 399 का प्लान भी जारी रहेगा, लेकिन उसमें दिनों की संख्या घटाते हुए 70 दिन कर दी गई है। यानी 70 दिनों में 70 जीबी डेटा मिलेगा। 459 के टैरिफ प्लान में 1 जीबी हाई स्पीड डाटा के साथ असीमित वॉयस कॉल और जियो एप सेवाएं उपलब्ध होंगी।वहीं, 149 रुपये की योजना के तहत अब प्रत्येक बिलिंग साइकल में 2 जीबी की जगह पर 4 जीबी डेटा मिलेगी।
cfa_index_1_jpg                                           साथ ही मुफ्त वॉयस कॉलिंग और जियो एप्स का एक्सेस भी मिलेगा। ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो 509 रुपये की योजना लेकर आया है, जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा रोजाना 49 दिनों के लिए मिलेगा। साथ ही अन्य सेवाओं का असीमित एक्सेस मिलेगा।जिन लोगों को बिना किसी बाधा के हाई स्पीड डेटा एक्सेस चाहिए, उनके लिए जियो लंबी अवधि का नॉन-एफयूपी प्लान्स पेश करता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                     999 की योजना में 3 महीने के लिए 60 जीबी का हाई स्पीड डेटा मिलेगा, वहीं 6 महीने के प्लान 1999 रुपए में 125 जीबी की बाधारहित हाई स्पीड डेटा प्रदान करेगा। सब्सक्राइबर वार्षिक प्लान के लिए 4999 रुपए का विकल्प भी चुन सकते हैं जो 350 जीबी हाई स्पीड डेटा प्लान अवधि के लिए प्रदान करता है। छोटे मूल्य रिचार्ज के लिए, जियो ने बेहद-सस्ते दैनिक और साप्ताहिक पैक पेश किए हैं।

                                 इन योजनाओं के अंतर्गत, एक उपयोगकर्ता 19 रुपए में 1 दिन और 52 रुपए में 1 सप्ताह और 98 रुपए में दो सप्ताह के लिए फ्री वॉयस, एसएमएस, असीमित डेटा (0.15 जीबी दैनिक) प्राप्त कर सकता है।इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को 399 रुपए के धन धना धन रिचार्ज के साथ 400 रुपए का वाउचर फ्री दिया था। जियो ने 12 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक इस वाउचर फ्री दिया था। यह ऑफर केवल रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए था। 399 रुपए का धन धना धन रिचार्ज कराने पर जियो 50-50 रुपए के आठ वाउचर फ्री दे रहा था।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close