Jio Plan under 300 Rs: जियो के सबसे सस्ते प्लान, हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड….

Shri Mi
3 Min Read

Jio Plan:रिलायंस जियो के पास 2 जीबी डेटा हर दिन वाले 5 प्रीपेड प्लान हैं। जियो ग्राहक अगर 2 जीबी डेटा वाले किफायती प्लान चाहते हैं तो उन्हें कई सारे रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे। इन प्लान की शुरुआत 249 रुपये से होती है। 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर करने वाले सबसे महंगे जियो प्लान की कीमत 2,879 रुपये है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जा रही है। हम आपको बता रहे हैं जियो के 300 रुपये से कम वाले उन प्लान के बारे में जो 2 जीबी डेली डेटा ऑफर करते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

299 रुपये वाला Reliance Jio Plan

रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 56 जीबी हाई-स्पीड 4जी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। जियो ग्राहक देशभर में लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा उठा सकते हैं। जियो के इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन फ्री मिलते हैं।Reliance Jio के इस प्रीपेड प्लान में जियोटीवी, जियो सिनेमा, जियोसिक्योरिटी, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। 5G इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जाता है।

249 रुपये वाला Reliance Jio Plan

रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा हर दिन दिया जाता है। यानी ग्राहक कुल 46 GB डेटा इस रिचार्ज प्लान में ले सकते हैं। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस रिचार्ज प्लान में देशभर में लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री मिलती है। इसके साथ ही हर दिन 100 एसएमएस का फायदा भी मिलते हैं।

रिलायंस जियो ग्राहक जियो टीवी, जियोसिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस इस प्लान में पा सकते हैं। जो ग्राहक 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा।इसके अलावा Reliance Jio के पास 2,879 रुपये, 719 रुपये और 533 रुपये वाले प्लान भी हैं जिनमें 2 जीबी डेली डेटा मिलता है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close