शिक्षाकर्मियों के लिए राहत,सरकार ने जारी किये जिलों में अतिरिक्त आबंटन,जल्द मिलेगा वेतन

Shri Mi
2 Min Read

indravati_bhavan_directorateरायपुर।शिक्षाकर्मियों के लिए शुक्रवार का दिन खास रहा।एक ओर जहां बी.लिब डिग्रीधारी शिक्षाकर्मियों को प्रमोशन का ऑर्डर ,पंचायत  जारी किया गया।वहीं दूसरी ओर सरकार ने जिलों में अतिरिक्त आवंटन भी जारी कर दिया।गुरुवार को उप संचालक (वित्त) पंचायत संचालनालय से जारी पत्र मे सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी 2017-18 मे शिक्षाकर्मियों (प्राथमिक+माध्यमिक-ग्रामीण क्षेत्र) के लिए अतिरिक्त आबंटन देने की बात कही गयी है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पंचायत विभाग के उप सचिव तारण प्रकाश सिन्हा ने सभी जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर वेतन भत्ते की जानकारी के अनुरूप आबंटित किये गये बजट की पूरी जानकारी मांगी थी।पंचायत विभाग से सभी जिलों से आवंटन की जानकारी में ये बात चली कि कहीं किसी जिले में आवंटन ज्यादा था तो कहीं कम।जिसमे कि कई जिलों से अधिक आवंटित की गयी राशि को वापस लेकर जरूरतमंद वाले जिलों में आवंटित कर दिया गया है।ज्यादा आवंटन प्राप्त कर चुके जिलों में से 234 करोड़ रुपये वापस लेकर पंचायत विभाग ने 144 करोड़ रुपये आवंटन जरूरतमंद जिलों में कर दिया गया है।जिससे  वेतन का नियमित आहरण हो सके।पंचायत विभाग से जारी पत्र मे कहा गया है कि जिन जिन जिलो ए राशि वापस ली जा रही है अपने डीडीओ कोड मे समतुल्य राशि रखना सुनिश्चित करे।ताकि राशि का पुनराबंटन किया जा सके।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

sanjay_schoolयदि अधिन्स्थ कार्यालयो को राशि पुनराबंटित कि गई है तो समतुल्य राशि अधीनस्थ कार्यालयो से वापस लेकर अपने  डीडीओकोड मे रखना सुनिश्चित करे।वहीं शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा और उपसंचालक सुधीर प्रधान ने बताया कि संचालक पंचायत द्वारा कुछ जिले से अतिरिक्त आबंटन को वापस लेकर जिन जिलों में वेतन नही मिला था वहा के लिए आबंटन जारी किया है।

 atirikt_aabantan2018

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close