राहत की खबर : कोरोना मरीजों का अब प्राइवेट अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज, आयुष्मान कार्ड से होगा बिल पेमेंट

Chief Editor
2 Min Read

अम्बिकापुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार  एवं जिले के प्रभारी मंत्री  डॉ शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में सरगुजा  जिला  प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों को जिले के निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मुफ्त ईलाज मुहैया कराने के पहल को अमलीजामा पहनाया गया है। इस पहल से जहाँ कोरोना के मरीज़ों को निजी अस्पताल में  मुफ्त ईलाज से राहत मिलेगी वही   सरकारी अस्पतालों में बेड फुल होने की समस्या से भी  निजात मिलेगी।
आयुष्मान  कार्ड से  निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजो के ईलाज  की व्यवस्था लागू करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर अस्पताल में आयुष्मान  मित्र बैठाए जाएंगे । जो मरीजो के फार्म भरने व राशि ब्लॉक करने का कार्य करेंगे।  अस्पताल से  मरीज के डिस्चार्ज होने पर  बिल का भुगतान  आयुष्मान कार्ड से ही होगा। इसमे इलाज का पूरा खर्च मरीज के आयुष्मान खाते से ब्लॉक कर निजी अस्पतालों को प्रदान किया जाएगा।   

Join Our WhatsApp Group Join Now

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  विगत दिनों प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों में समाज प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद के दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते  प्रसार को दृष्टिगत रखते   हुए  कोरोना के ईलाज की व्यवस्था को सुलभ और विस्तारित  करने के निर्देश  अधिकारियों को दिए थे। मुख्यमंत्री की मंशानुसार  जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्रारंभ की है।

close