कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होगा बकाया वेतन का भुगतान, आदेश जारी, खाते में आएगी बड़ी राशि

Shri Mi
1 Min Read

School Employees Payment: सरकारी स्कूलों में कार्यरत आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए राहत भरी खबर है। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश ने कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिए है। कर्मचारियों के खाते में जल्द राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल के संचालक केके द्विवेदी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी परिपत्र में सरकारी स्कूलों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों के मानदेय का भुगतान करने के आदेश दिए हैं, जिसमें लिखा है कि मॉडल स्कूल एवं उन्नयन शालाओं में आउटसोर्स से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में राशि उपलब्ध है तथा मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।

अतः राशि का शत प्रतिशत उपयोग मानदेय भुगतान कर शेष बची राशि को तत्काल समर्पित की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस परिपत्र के साथ संलग्न एक्सेल शीट के अनुसार मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 46 जिलों में आउट सोर्स पर रखे गए सभी डाटा इंट्री ऑपरेटरों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। कहीं कम और कहीं ज्यादा ऑपरेटरों की वेतन रोके गए हैं। लेकिन अब इस आदेश के बाद जल्द सभी को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

https://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=87498

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close