धमतरी मुख्य समारोह में संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय ने किया ध्वजारोहण,नक्सल मोर्चों में शहीद 38 जवानों के परिजनो का सम्मान

Shri Mi
3 Min Read

धमतरी।राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के 72 वें समारोह के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में पूरे हर्ष-उल्लास एवं गरिमामय तरीके से मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचि चन्द्रदेव प्रसाद राय ने सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण कर सलामी ली। राष्ट्रगान और राज्यगीत के बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संसदीय सचिव श्री राय ने इस मौके पर एकता, सम्प्रभुता और अखंडता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े। इसके बाद विभिन्न विभागीय कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा अन्य संस्थाओं एवं व्यक्तियों के नाम का वाचन किया गया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिले के पुलिस जवानों के परिजनों को पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके घर पहुंच शाॅल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आमगांव के शहीद निरीक्षक श्री विनोद कुमार ध्रुव, ग्राम बरबांधा के श्री देवनाथ नागवंशी, उपनिरीक्षक श्री कोमलसिंह साहू के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी तरह ग्राम सातबहना के प्रधान आरक्षक श्री सियाराम ध्रुव, ग्राम पदमपुर के श्री शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के श्री देवनाथ नाग, गट्टासिल्ली के श्री महावीर मरकाम, ग्राम-मल्हारी के श्री विरेन्द्र सोम, दानीटोला वार्ड धमतरी के श्री चंद्रशेखर रंगारी तथा ग्राम कोकड़ी के प्रधान आरक्षक श्री नकुल ध्रुव के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इसी तरह कोटपारा नगरी के शहीद आरक्षक श्री हेमन्त सोम, लाइनपारा नगरी निवासी श्री धर्मेन्द्र साहू, गागरा के श्री संतोष कुमार नेताम, कमईपुर निवासी श्री राधेश्याम नागवंशी, ग्राम-सांकरा के श्री नोहरू राम नेताम, ग्राम-संबलपुर के श्री नारायण सोरी, नारधा के श्री ललित दीवान, बाजारपारा नगरी के श्री प्यारेलाल सोम, छिपली के श्री खिलावन बिसेन, ग्राम-फरसियां के श्री रतनलाल मरकाम एवं ग्राम-जैतपुरी के शहीद आरक्षक श्री शिवकुमार कोर्राम के परिजनों को सम्मानित किया गया। ग्राम-पोड़ागांव के शहीद आरक्षक श्री विजय सूर्याकर, ग्राम-सेमरा के श्री धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के श्री भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के श्री वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के श्री रामेश्वर ध्रुव, जंगलपारा नगरी के श्री अमजद खान, पण्डरीपानी के श्री खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के श्री चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम-मारागांव के श्री छबिलाल कांशी, ग्राम-भीतररास के श्री नवल किशोर शांडिल्य, ग्राम-भैंसासांकरा के श्री आदित्य साहू, कौहाबाहरा के श्री निर्मल कुमार नेताम, परेवाडीह के श्री टिकेश्वर कुमार ध्रुव तथा ग्राम डोकाल के शहीद आरक्षक श्री तीला राम ठाकुर और ग्राम छिंदभर्री के शहीद सहायक आरक्षक श्री कैलाश नेताम के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ग्राम-अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. श्री तीरण सिंह मांझी एवं बजरंग चैक नगरी के शहीद श्री अभिषेक गोलछा के परिजनों को सम्मानित किया गया।
     क्रमांक-78/1018/इस्मत

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close