
Republic Day: रायपुर/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रदेश की दो बहादुर बेटियों महासमुुंद जिले की कुमारी छाया विश्वकर्मा और कांकेर जिले की कुमारी जम्बाबत्ती भुआर्य को सम्मानित किया जाएगा। राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल अनुसुईया उइके दोनों बच्चियों को सम्मानित करेंगी। इन बच्चियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर साहस का परिचय देते हुए अपनी सूझबूझ से दूसरो की जान बचाई है। बच्चों को पुरस्कार में नगद राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया जाएगा।