अधिकारियों-कर्मचारियो के अवकाश पर प्रतिबंध

Shri Mi
1 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि अतिआवश्यक परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी के अनुमति के पश्चात् अवकाश में प्रस्थान करेंगे अथवा मुख्यालय से बाहर रहंेगे।उन्होंने कहा कि उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए जिला जशपुर में पदस्थ सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी आगामी आदेष तक सभी प्रकार के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यालय में रहकर कर्मचारी मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करेंगे।हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े व रहे खबरों से अपडेट

.

साथ ही सार्वजनिक अवकाष के दिनों में भी सभी अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय  नहीं छोड़ेगे।उन्होंने कहा कि उक्त निर्देषों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करने के निर्देष दिए एवं अपरिहार्य परिस्थिति या अति आवष्यक स्थिति होने पर अवकाष स्वीकृति के लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख अनुशंसा सहित प्रस्ताव कार्यालय कलेक्टर को प्रेषित करेंगे।

TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close