छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पीईटी और पीपीएचटी का परिणाम जारी कर दिया है।मिली जानकारी अनुसार पीईटी में बिलासपुर की पलक अग्रवाल और पीपीएचटी में रायपुर के कुलदीप साहू ने टॉप किया है।बता दे कि 22 मई को दो पालियों में हुई थी प्री परीक्षा।पीईटी में 12 हजार 490 और पीपीएचटी में 22 हजार 354 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने जारी किये नतीजे।